बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy): टीम इंडिया (Team India) का सबसे बड़ा दौरा अब कुछ ही समय में शुरू होने वाला है. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलनी है. जिसके लिए टीम का एलान कर दिया गया था लेकिन अब उस टीम में बदलाव करके दोबारा से टीम चुनी जायगी. सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जायेगा.
प्रदर्शन ख़राब होने पर खिलाडी हो सकते हैं ड्राप
आपको बता दें, कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन हो चुका है, लेकिन खिलाडियों की अगर ख़राब फॉर्म बरक़रार रही तो उनको टीम से ड्राप करके नए खिलाडियों को मौका दिया जा सकता है. टीम इंडिया के सीनियर खिलाडी पिछले कुछ समय से लगातर ख़राब प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसकी वजह से टीम को 12 सालों के बाद घर में हार का सामना करना पड़ा है.
इस हार के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने उन खिलाडियों को अल्टीमेटम भी जारी किया था कि अगर ख़राब फॉर्म रही तो उन्हें ड्राप किया जा सकता है.
संजू को मिल सकता है मौका
अगर इस सीरीज में भी उनका ऐसा प्रदर्शन बरक़रार रहा तो उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है. उनकी जगह पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाडियों को टीम में मौका दिया जा सकता है. आपको बता दें, कि संजू (Sanju Samson) ने हाल ही में लगातार दो टी 20 मैचों में लगातार दो शतक जड़े थे, इस वजह से उन्हें टीम में चुना जा सकता है.
वहीँ वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने भी जब से टीम में दोबारा वापसी की है तब से उनको खेल पाना असंभव सा हो गया है. उनकी इसी मिस्ट्री का फायदा टीम इंडिया को भी मिल सकता है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्पिन के सामने कमजोर है. इस वजह से उनको वरुण को खेलने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
अर्शदीप को मिल सकता हैं मौका
मोहम्मद सिराज पिछले कुछ समय से लगातार खरब फॉर्म से जूझ रहे है और शुरुआती मैचों में भी उनका वहीँ प्रदर्शन बरक़रार रहा तो सिराज की जगह पर टीम में अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है. अर्शदीप लेफ्ट हैंड के तेज गेंदबाज है और सभी खिलाडियों को बांये हाथ के तेज गेंदबाज खेलने में दिक्कत होती है इस वजह से उनको मौका दिया जा सकता है.
बॉर्डर गावस्कर के लिए संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती, आकाश दीप , प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर