India vs Bangladesh

India vs Bangladesh: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) हाल ही में श्रीलंका दौरे से लौटी है, जो टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का कार्यकाल संभालने के बाद पहला विदेशी दौरा था। इस दौरे पर टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की। हालांकि, टीम इंडिया को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में श्रीलंका जैसी कमजोर टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, टीम इंडिया के हेड कोच भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) की सीरीज की तैयारी में लग गए हैं।

India vs Bangladesh के बीच अगस्त में खेली जाएगी सीरीज

Bangladesh
Bangladesh

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले साल यानी साल 2025 में बांग्लादेश के दौरे पर जाना है, जहां टीम इंडिया के अगस्त के महीने में ही बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है। इसके अलावा इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन टी20 सीरीज में भी हिस्सा लेना है। इस दौरे पर बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर युवा खिलाड़ियों से सजी टीम को भेज सकते हैं। हालांकि, इस दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच भारतीय सरजमीं पर दो सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज की शुरुआत सितंबर महीने में होगी।

Advertisment
Advertisment

Bangladesh vs India सीरीज में चुने जा सकते हैं नए कप्तान

बांग्लादेश के खिलाफ अगले साल होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया को नया कप्तान मिल सकता है। इस दौरे से पहले टीम इंडिया के वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि अगर रोहित शर्मा टी20 विश्व कप की तरह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी जीत हासिल करते हैं, तो वें वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ऐसे में बीसीसीआई सचिव जय शाह नए कप्तान का ऐलान कर सकते हैं। वहीं, बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को आराम दिया जा सकता है।

वनडे में Suryakumar Yadav और टी20 में Shubman Gill बन सकते हैं कप्तान

बांग्लादेश के खिलाफ 2025 की वनडे टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को उनके टी20 में कप्तानी के अनुभव के आधार पर सौंपी जा सकती है। वहीं, टी20 टीम कमान शुभमन गिल को मिल सकती है। जबकि रोहित शर्मा टेस्ट टीम की कप्तानी करते रहेंगे।

Bangladesh vs India 2025 के लिए वनडे टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्वोई, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, युजवेंद्र चहल।

Bangladesh vs India 2025 के लिए टी20 टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्वोई, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, युजवेंद्र चहल।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: पता ही नहीं चला, टीम इंडिया में कब आए और कब गए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, आज जी रहे गुमनाम ज़िन्दगी