टीम इंडिया (Team India): भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में अपना घरेलू सीजन खेलने में व्यस्त है और इसी के तहत टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसके बाद भी टीम इंडिया को एक के बाद एक टेस्ट श्रृंखला खेलनी है.
इसी कड़ी में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का भी टीम इंडिया को सामना करना है. भारत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और ऐसे में इस लंबे दौरे के लिए भारत की टीम में 18 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया में पहली बार कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा
दरअसल, वैसे तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तानी कर चुके हैं लेकिन वो श्रृंखला भारत में ही खेली गई थी. ऐसे में अब ऐसा पहला मौका होगा जब रोहित ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं.
इसके अलावा शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में अभी तक अधिक टेस्ट मैच खेले हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए उनके लिए बतौर बल्लेबाज भी काफी मुश्किल होने वाली है. हालाँकि, अब देलखना दिलचस्प होगा कि रोहित इस सीरीज में किस तरह की कप्तानी करते हैं.
10 सालों से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है ऑस्ट्रेलिया
अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो वे पिछले 10 सालों से भारत के खिलाफ कोई भी टेस्ट सीरीज में जीत नहीं मिली है. ऐसे में इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पूरी कोशिश करेगी कि वे इस बार जीत हासिल करें.
कंगारू टीम ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ साल 2014 में आखिरी बार कोई टेस्ट श्रृंखला में जीत हासिल की थी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट सीरीज खेली गई लेकिन एक भी श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया की टीम दर्ज करने में नाकाम रही है. तो वहीं दूसरी तरफ भारत भी इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा.
दोनों टीमों के बीच यह श्रृंखला नवंबर में खेली जानी है और पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाना है. बता दें कि यह पहला मौका होगा जब दोनों टीमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 5 मैच की सीरीज खेलेगी.
टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, शार्दुल ठाकुर.
रिजर्व खिलाड़ी: अभिमन्यु ईश्वरन, मुकेश कुमार, साई सुदर्शन, प्रसिद्ध कृष्णा.
यह भी पढ़ें: जब तक BCCI के सचिव पद पर हैं जय शाह, तब तक इस बिगड़ैल क्रिकेटर की नहीं होने वाली टीम इंडिया में एंट्री