टीम इंडिया (Team India): अभी हाल ही में भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर गई थी। जहां श्रीलंका और इंडिया के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी। जहां टीम इंडिया (Team India) को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। जबकि अब श्रीलंका के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
सबसे पहले भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होनी है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से 20 दिन पहले ही खबर आ रही है। इंडिया और बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का संभावित स्क्वाड किस प्रकार हो सकता है।
Team India में हो सकते हैं बदलाव
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला था। जबकि अब बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले 3 मैचों की टी20 सीरीज में इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में कुछ खिलाड़ियों को पहली बार मौका मिल सकता है। जिनका आईपीएल और घरेलु क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा हो। बांग्लादेश के साथ टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होनी है।
सूर्या को दिया जा सकता है आराम
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टी20 फॉर्मेट का कप्तान चुना गया है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीती थी। लेकिन अब बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में सूर्या को आराम दिया जा सकता है।
क्योंकि, अभी आने वाले समय में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड जैसे मजबूत टीम के साथ टी20 सीरीज खेलनी है। जबकि सूर्या की जगह टीम इंडिया की कप्तानी अबतक टी20 फॉर्मेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है।
संजू को नहीं मिल सकती है जगह
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहद ही निराशजनक प्रदर्शन किया था। जिसके चलते अब संजू को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में जगह नहीं मिल सकती है। संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ 2 पारियों में अपना खाता भी भी खोल पाए थे। संजू की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका मिल सकता है।
बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, नितीश कुमार रेड्डी, रजत पाटीदार, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मयंक डागर, रवि बिश्नोई, मयंक मार्कंडेय, आवेश खान, रियान पराग, मुकेश कुमार, वैभव अरोरा, यश दयाल।