Team India selected for England ODI series and Champions Trophy, these 16 players included in both teams

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आयोजन 19 फरवरी से होना है और इसका फाइनल 9 मार्च को खेला जायेगा. चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी लगभग 8 सालों के बाद हो रही है. आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी साल 2017 में खेला खेला गया था, जिसे पाकिस्तान ने जीता था और एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है. जिसके लिए टीम इंडिया ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.

यहीं नहीं चैंपियंस ट्रॉफी के साथ साथ इंग्लैंड (England) के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में किन खिलाड़ियों को जगह मिली है.

Champions Trophy और इंग्लैंड सीरीज में रोहित हैं कप्तान

इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ चयन, दोनों दलों में इन 16 खिलाड़ियों को जगह 1

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में और चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कमान सौंपी गयी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीता था जिसकी वजह से टीम मैनेजमेंट ने उनके ऊपर भरोसा दिखाते हुए उन्हें कप्तानी सौंपी है. वहीँ शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. गिल को टीम मैनेजमेंट भविष्य के कप्तान के रूप में देख रही है जिसकी वजह से उन्हें उपकप्तान बनाया गया है.

हर्षित राणा को मिल सकती है टीम में जगह

वहीँ चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में सभी टीमें 15 सदस्यीय टीम का चयन कर सकती है लेकिन टीम इंडिया ने 16 सदस्यीय टीम चुनी है, जिसमें हर्षित राणा को भी टीम में जगह दी है. उन्हें बताकर ट्रैवेलिंग रिज़र्व के तौर पर टीम में जगह दी गयी है. हर्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए टी20 मुकाबले में बतौर कनकसन-सब उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को मैच जिताने में मदद की है, जिसकी वजह से उन्हें टीम में जगह मिली है.

इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा (चैंपियंस ट्रॉफी में ट्रैवेलिंग रिजर्वे के तौर पर).

Also Read: सरफराज खान के भाई को मौका, तो अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए कच्ची 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार!