Team India: इंडियन टीम क्रिकेट इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है, जिस वजह से आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी खेलते दिखाई नहीं देंगे। मौजूदा जानकारी के अनुसार इंग्लैंड के साथ होने जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की स्क्वॉड में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं होंगे।
बल्कि युवाओं को मौका दिया जाएगा। खबरों के अनुसार मिस्टर फिक्स इट टीम इंडिया (Team India) को लीड कर सकता है, तो आइए जानते हैं कि आखिर किन-किन खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं खेल सकेंगे रोहित-विराट
बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली काफी लम्बे अरसे से टेस्ट में फ्लॉप हो रहे हैं। इस वजह से बीसीसीआई आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में उन्हें शायद ही मौका देगी। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद ही टीम इंडिया से बाहर कर दिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिस्टर फिक्स इट कहे जा रहे केएल राहुल कप्तानी कर सकते हैं।
मिस्टर फिक्स इट कहे जा रहे राहुल को मिल सकती है कप्तानी
मालूम हो कि इस समय कई रिपोर्ट्स में केएल राहुल को मिस्टर फिक्स इट कहा जा रहा है और बताया जा रहा है कि वह कप्तान बन सकते हैं। इसके साथ ही अर्जुन तेंदुलकर और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे युवा खिलाड़ियों के डेब्यू की बात कही जा रही है।
हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर टीम नहीं आ जाती कुछ नहीं कहा जा सकता। बताते चलें कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है और यह सीरीज इंग्लैंड में ही खेली जाएगी।
कुछ ऐसी हो सकती है इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, तनुश कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, आकाश दीप और अर्जुन तेंदुलकर।
नोट: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। मगर मौजूदा जानकारी के अनुसार उस सीरीज के लिए कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर को BCCI का अल्टीमेटम, नहीं जीता सिडनी टेस्ट तो चैंपियंस ट्रॉफी में फिर ये दिग्गज हो सकता हेड कोच