Team India: टीम इंडिया और श्रीलंका (IND VS SL) के बीच में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. श्रीलंका के खिलाफ जारी 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले दो मुक़ाबलों में टीम इंडिया (Team India) को जीत मिली है. जिस तरह टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेल रही है उसको देखकर यहीं लग रहा है कि टीम इंडिया श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से मात दे देगी.
इसी बीच मीडिया में यह भी रिपोर्ट्स आ रही है कि चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) श्रीलंका टी20 सीरीज के ख़त्म होने के साथ ही बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का चयन कर सकती है.
सूर्यकुमार यादव बने रहेंगे टीम इंडिया के कप्तान
टीम इंडिया (Team India) के नए टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने बतौर कप्तान श्रीलंका दौरे पर शानदार लीडरशिप क्वालिटी दिखाई है.
जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि सिलेक्शन कमेटी और टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर आने वाले अगले 3 टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करने का मौका सूर्यकुमार यादव को प्रदान कर सकते है.
टीम इंडिया में बड़े परिवर्तन नहीं होने की है संभावना
हेड गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोचिंग स्टाइल को देखे तो उसको देखकर अक्सर यहीं लगता है कि गंभीर अपने कुछ खिलाड़ियों को पूरी तरह से सिक्योरिटी देना चाहते है कि वो टीम में बने हुए है.
इस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) के अगले तीन टी20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम स्क्वॉड में कुछ बड़े परिवर्तन शायद ही देखने को मिले. अगर कोई खिलाड़ी उस दौरान चोटिल हो जाता है तो ही हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम स्क्वॉड में किसी नए खिलाड़ी की एंट्री करवाने का आदेश दे सकते है.
बांग्लादेश, अफ्रीका और इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया का स्क्वॉड
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और खलील अहमद