Team India: टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी की श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में 3-0 से जीत अर्जित की थी. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज को अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया को अगली अगली कुछ टी20 शृंखला बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को जनवरी 2025 के महीने में 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए जल्द ही टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का चयन हो सकता है.
टीम इंडिया (Team India) के संभावित टीम स्क्वॉड की बात करें तो उसको लेकर ऐसा माना जा रहा है कि टीम स्क्वॉड में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के खेलने वाले 4-4 भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) के लिए आईपीएल क्रिकेट में खेलने वाले किसी भी खिलाड़ी को टी20 सीरीज में मौका नहीं दिया जाएगा.
इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को मिलेगी टीम की कप्तानी
टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच साल 2025 के शुरुआत में होने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम की कप्तानी का जिम्मा सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही होगा. सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 फॉर्मेट में अब तक ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका जैसी टीमों को मात दे दी है. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही होगी.
LSG- KKR के 4-4 तो RCB के एक भी खिलाड़ी को मौका नहीं
टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच होने वाले 5 टी20 मैचों की सीरीज की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि इस सीरीज में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलने वाले रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा, मोहसिन खान और मयंक यादव को मौका मिल सकता है. वहीं आईपीएल क्रिकेट में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) से खेलने वाले रिंकू सिंह, हर्षित राणा, सुयश शर्मा और श्रेयस अय्यर को टीम स्क्वॉड में शामिल होने का मौका दिया जा सकता है.
वहीं बात करें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम की तो ऐसा माना जा रहा है कि सिलेक्शन कमेटी इस फ्रेंचाइजी से खेलने वाले किसी भी भारतीय खिलाड़ी को टीम स्क्वॉड में शामिल होने का मौका नहीं देगी.
इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया का स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा, मोहसिन खान, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा, कुलदीप यादव और मयंक यादव