Hardik Pandya

Hardik Pandya: टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर औऱ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले कई दिनों से टी20आई के अलावा अन्य प्रारुप खेलने से किनारा कर रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच वनडे विश्व कप में खेला था, जबकि टेस्ट क्रिकेट का अपना आखिरी मैच में 2018 में खेला था।

Hardik Pandya कर सकते हैं टेस्ट टीम में वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का चयन, 6 साल बाद लाल गेंद में तहलका मचाएंगे हार्दिक पांड्या 1

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पांड्या को लेकर खबरें आ रही हैं कि वें टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया में वापसी कर सकते है। हाल ही में हार्दिक पांड्या की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वें लाल गेंद से गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि पांड्या टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ Hardik Pandya ने खेला था आखिरी टेस्ट

हार्दिक पांड्या ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। यह मैच साउथैम्पटन में खेला गया था और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में पहली पारी में 51 रन खर्च कर एक विकेट लिया था और 5 गेंदों पर 4 बनाए थे। वहीं, दूसरी पारी में उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली थी और बल्लेबाजी के दौरान भी शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे।

Hardik Pandya का टेस्ट करियर

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपने अब तक के करियर में कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी में 31.29 की औसत से 532 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं, गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 31.06 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने पारी में एक बार पाँच विकेट भी लिए हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़़ें: अनिल कुंबले से भी 10 कदम आगे निकला माइकल वॉन का बेटा, टेस्ट मैच में इस टीम के खिलाफ 11 विकेट लेकर मचाया कोहराम