Team India: भारतीय क्रिकेट टीम जब भी मैदान पर उतरती है उसके नाम कुछ न कुछ रिकॉर्ड जरूर बनता है और इस समय इंडियन क्रिकेट टीम ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे देख हर कोई हैरान हो गया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार 20 टॉस हारने का रिकॉर्ड बना लिया है।
वनडे क्रिकेट में इंडिया लास्ट 20 मैचों से एक भी टॉस नहीं जीती है, जिसे देख हर कोई हैरान परेशान है। तो आइए जानते हैं क्या है सारा मामला और इंडिया ने लास्ट टॉस कब जीता था।
लास्ट 20 मैचों से Team India ने नहीं जीत एक भी टॉस

इस समय वनडे क्रिकेट के रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम पहले स्थान पर है। इंडियन क्रिकेट टीम (Team India) का डोमिनेंस वर्ल्ड स्तर पर देखने को मिल रहा है। लेकिन टॉस के मामले में उसका हाल पूरी तरह से बेहाल है। टीम इंडिया 2023 के बाद से एक भी टॉस नहीं जीती है। इंडियन क्रिकेट टीम लगातार 20 वनडे मैचों में टॉस हार चुकी है और ऐसा होना काफी हैरानी वाली बात है। ऐसा होने की संभावना 1,048,576 में 1 या 0.00095367% है।
INDIA HAVE NOW LOST 20 CONSECUTIVE TOSSES IN ODIS. 🤯
– The probability of this happening is 1 in 1,048,576 or 0.00095367%. pic.twitter.com/fsTGw8VSin
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 3, 2025
कई कप्तानों का भी हुआ इस्तेमाल
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) अंतिम 20 वनडे मैचों में जो टॉस हारी है ऐसा नहीं है कि इस दौरान हर मैच में एक ही कप्तान रहा है। इस दौरान कुल तीन कप्तानों ने कप्तानी की है। सबसे पहले हमें रोहित शर्मा कप्तानी करते नजर आ रहे थे। उनके बाद शुभमन गिल और अब केएल राहुल टीम को लीड कर रहे हैं। लेकिन कोई भी कप्तान टॉस नहीं जीत पा रहा है, भले वह इंडिया हो या फिर इंडिया से बाहर।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे विराट कोहली, जानें किस-किस तारीख को दिल्ली के लिए मैदान पर आएंगे नजर
साल 2023 में जीता था लास्ट टॉस
इंडियन क्रिकेट टीम (Team India) ने लास्ट टॉस जो जीता था वो था साल 2023 में। साल 2023 एकदिवसीय वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टॉस जीता था। उस दौरान टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और एक रोमांचक मैच को जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी।
हालांकि फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले टॉस और फिर मैच हारना पड़ा। और तब से लगातार टॉस हारने का सिलसिला जारी है। हालांकि उसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
टीम को करना पड़ेगा टोटका
भारतीय क्रिकेट टीम के लगातार टॉस हारने के सिलसिले को देखते हुए फैंस से लेकर प्लेयर और एक्सपर्ट्स सब हैरान-परेशान है। फैंस ने तो सोशल मीडिया पर टीम इंडिया (Team India) को टोटका करने तक की सलाह दे दी है।
इसके अलावा एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि टॉस के लिए भारत को किसी अन्य खिलाड़ी को मैदान पर लेकर जाना चाहिए ताकि इंडिया टॉस जीत जाए। मालूम हो कि इतिहास में पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है, जब कोई कप्तान लगातार टॉप हारता है तो वह अन्य खिलाड़ी को टॉस के समय लेकर जाते हैं, ताकि वह वापस से टॉस जीतना शुरू कर सकें।
FAQs
टीम इंडिया ने लास्ट वनडे मैच कब जीता था?
यह भी पढ़ें: शमी समेत इन 4 खिलाड़ियों की अब टीम इंडिया में वापसी मुश्किल, शायद अब कभी नहीं पहन पाएंगे टीम इंडिया की जर्सी