Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऑस्ट्रेलिया को लप्पू टीम समझकर चुनी जाएगी भारतीय टी20 टीम, घरेलू क्रिकेट के 5 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

team india squad for australia t20i series 2023

भारतीय टीम (Team India) को नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए भारतीय टीम में काफी बदलाव होते हुए दिख सकते हैं। टीम के सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज में आराम करते हुए दिख सकते हैं। जिनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

इस टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में कुछ नये खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही बार-बार टीम से अंदर बाहर हो रहे दिग्गज को कप्तान बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलफ टी-20 सीरीज के लिए कैसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया।

संजू सैमसन हो सकते हैं कप्तान

sanju samson

नवंबर के महीने में होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) संभालते हुए दिख सकते हैं। सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में संजू सैमसन को टीम इंडिया का मैनेजमेंट ये जिम्मेदारी सौंप सकता है।

संजू सैमसन आईपीएल में भी कई सालों से कप्तानी कर रहे हैं। ऐसे में उनका कप्तानी का अनुभव काफी मजबूत है। वहीं घरेलू क्रिकेट में भी वो पिछले लंबे अरसे से केरल के कप्तान बने हुए हैं। उनका व्हाइट का हालिया फॉर्म भी काफी अच्छा है। इसी को ध्यान में रखते हुए संजू सैमसन को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है।

घरेलू क्रिकेट के ये 5 खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए जहां सीनियर खिलाड़ी आरम करते हुए दिख सकते हैं तो वहीं टीम में कुछ घरेलू खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। जिसमें दिल्ली के यश धुल, असम के रियान पराग, तमिलनाडु के साई सुदर्शन, पंजाब के प्रभसिमरन सिंह और विदर्भ के जितेश शर्मा का नाम शामिल होता दिख रहा है।

आवेश खान – अर्शदीप सिंह करेंगे टीम में वापसी

ऑस्ट्रेलिया के कही;आफ टी-20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान टीम में वापसी करते हुए दिख सकते हैं। आवेश को हाल ही समाप्त हुई आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिली थी। वहीं ये दोनों खिलाड़ी ही एशियन गेम्स खेलने जा रही भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित 15 सदस्यीय Team India

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, संजू सैमसन(कप्तान), जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, शिवम दुबे, वेंकटेश अय्यर,वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, युज़वेन्द्र चहल अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार, शिवम मावी 

Also Read: टीम इंडिया के लिए विभीषण निकले ये 2 भारतीय खिलाड़ी, वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान टीम में जाकर हो गए शामिल

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!