India vs New Zealand Test Series
India vs New Zealand Test Series

India vs New Zealand Test Series: बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से शानादर जीत दर्ज करने के बाद, भारतीय टीम 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में, दूसरा पुणे और तीसरा मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है और टिम साउदी की जगह टॉम लैथम को कप्तान नियुक्त किया गया है. हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है.

आपको बता दें कि, यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए बहुत ही अहम होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार सेलेक्शन कमेटी 15 के बजाए 16 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है, जिसमें आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 3-3 स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

मुंबई इंडियंस के इन 3 खिलाड़ियों को टीम इंडिय में मिल सकता है मौका

बीसीसीआई जल्द ही न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है. इसमें मुंबई इंडियंस के 3 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. इस लिस्ट में पहला नाम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का शामिल है, जो इस टीम की अगुवाई करेंगे. रोहित के अलावा, दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं. साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में मौका मिल सकता है. इस तरह टीम इंडिया में उनकी वापसी हो सकती है.

RCB के 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

कीवी टीम के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज में आरसीबी के तीन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. इसमें पहला नाम दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम शामिल है. कोहली के अलावा, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया में जगह मिल सकता है. इन दोनों के अलावा, तेज गेंदबाज आकाश दीप को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. आकाश ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, अभिमन्यु ईश्वरन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और शार्दुल ठाकुर.

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा के बाद टीम को लगा एक और बड़ा झटका, दिग्गज ऑलराउंडर भी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से हुआ बाहर

Advertisment
Advertisment