Team India squad picked for zimbabwe series new captain new coach appointed

Team India: इस साल भारतीय टीम का शेड्युल एक बार फिर बेहद व्यस्त रहने वाला है। इंग्लैंड सीरीज के बाद अब तमाम खिलाड़ी आईपीएल 2024 में हिस्सा लेंगे। इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शिरकत करेगी। वहीं जुलाई में जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी। दोनों ही टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है। इस टूर पर नए कप्तान व नए कोच के साथ रवाना होगी भारतीय टीम।

जिम्बाब्वे दौरे के कार्यक्रमों का खुलासा

IND vs ZIM
IND vs ZIM

टीम इंडिया (Team India) अब अगली सीरीज जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने उतरेगी। पिछले महीने इसकी घोषणा की गई थी। जुलाई में इसका आयोजन किया जाएगा। श्रृंखला के कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है। पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई, दूसरा मैच 7 जुलाई, तीसरा मैच 10 जुलाई, चौथा 13 जुलाई व पांचवा 14 जुलाई को खेला जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि ये सभी मुकाबले हरारे में खेले जाएंगे। तीसरा टी20 भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे व बाकी चार मैच शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज से लिया ब्रेक, फिर छुपकर अनंत अंबानी की शादी में पहुंचे विराट कोहली, जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

नए कप्तान व नए कोच के साथ जाएगी Team India

जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में रहने वाली है। दरअसल इस 24 वर्षीय क्रिकेटर को भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में यह उनके लिए कप्तान के रूप में खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर होगा। इसके अलावा भारतीय टीम को नया कोच मिलने वाला है। दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो रहा है। उनके स्थान पर वीवीएस लक्ष्मण को यह पद सौंपा जा सकता है।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए Team India का स्क्वॉड

टीम इंडिया (Team India) जब जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने जाएगी, तो शुभमन गिल टीम की अगुवाई कर सकते हैं। साथ ही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम के उपकप्तान बनाए जा सकते हैं। इसके अलावा भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड की बात करें तो रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

Team India का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, साईं किशोर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, आकाश दीप, उमरान मलिक।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के बीच बढ़ गई दुश्मनी, अनंत अंबानी की शादी में रोहित, सूर्या दिखे अलग