Team India: न्यूज़ीलैंड की टीम को अगले साल की शुरुआत में भारत का दौरा करना है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम वाइट बॉल की सीरीज खेलेगी. न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध भारतीय टीम (Team India) को 3 वनडे व् 5 टी20 मैचों की शृंखला खेलनी है. न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध होने वाली वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होगा जबकि टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से होनी है.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है जबकि कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत की टीम कैसी दिख सकती है.
शुभमन गिल की हो सकती है Team India में वापसी
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया के वाइट बॉल के उपकप्तान शुभमन गिल की टीम में वापसी हो सकती है. शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट में फोकस करने की वजह से टी20 क्रिकेट में आराम दिया गया था.
Also Read: पृथ्वी शॉ का बल्ला बना गेंदबाजों का काल, 50 ओवर तक बरपाया कहर, ठोक दिया ऐतिहासिक दोहरा शतक
हालाँकि अब टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए शुभमन गिल की टीम में वापसी हो सकती है. शुभमन गिल ने हाल ही में हुए आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम को सेटल करने के लिए उनकी टीम में वापसी हो सकती है.
जसप्रीत बुमराह को भी मिल सकता है वापसी का मौका
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हो सकती है. इस सीरीज के बाद टी20 वर्ल्ड कप में ज्यादा समय नहीं बचेगा इसलिए टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए उनकी टीम में वापसी हो सकती है.
जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया के लिए कोई भी टी20 मैच नहीं खेला है. टीम इंडिया टी20 में डिफेंडिंग चैंपियन है और वो अपने ख़िताब को बचाने की पूरी कोशिश करेगी इसलिए जसप्रीत बुमराह का टीम में खेलना बहुत जरुरी है.
संजू के लिए हो सकती है आखिरी सीरीज
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी जगह मिल सकती है. संजू सैमसन ने आखिरी बार भारत के लिए टी20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ हिस्सा लिया था लेकिन उनके लिए ये सीरीज काफी ख़राब गयी थी.
उन्होंने उस सीरीज में 5 मैचों में 10.20 की औसत से 51 रन बनाये थे. इसलिए उनके लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है अगर वो इसमें नहीं चलते है तो उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है क्योंकि अभी ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे है. संजू ने इस सीरीज के पहले अच्छा प्रदर्शन किया था.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।
नोट: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने जा रही टी20 नडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है।