Mumbai Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसमें भारत को दो मैंचों में हार का समाना करना पड़ा है। इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) में अचानक एक बड़ा बदलाव हुआ है। सीरीज में युवा खिलाड़ी हर्षित राणा (Harshit Rana) को डेब्यू का मौका मिल सकता है।
हर्षित राणा को मिला डेब्यू का मौका
आईपीएल में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलने वाले युवा खिलाड़ी हर्षित राणा को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में डेब्यू का मौका मिलेगा। हर्षित को उनके प्रदर्शन के आधार पर टीम में मौका दिया जा रहा है। बता दें कि हर्षित ने टीम इंडिया के लिए अभी तक डेब्यू नहीं किया है। हर्षित अब तक केवल घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खेला है।
अभी हाल ही में राणा ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हुए 59 रनों की पारी के साथ असम के सात विकेट भी झटके थे। अगर उनका हालिया प्रदर्शन देखे तो उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
कुल इन 17 खिलाड़ियों को मिला मौका
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (वीसी), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मो. सिराज, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा।
भले ही भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया वापसी करना चाहेगी। टीम किसी भी हालत में मुंबई टेस्ट जीतना चाहेगी। जिसके लिए टीम ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए टीम के बैटिंग ऑर्डर को संयम के साथ मैदान पर टिके रहना होगा और अच्छी साझेदारी करनी होगी। तभी टीम इंडिया सीरीज के आखिरी मुकाबले को जीत सकती है।
यह भी पढ़ें: अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के नए हेड कोच का हुआ ऐलान, गंभीर नहीं बल्कि कोहली का आईडल बना HEAD COACH