Team India

Team India: भारत ने पाकिस्तान को हराकर लगभग-लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब टीम को अब अपना अगला मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। जिसके लिए टीम पूरी तरह से तैयार। टीम इंडिया (Team India) काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही है।

लेकिन भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में भारत की जीत के साथ ही एक बुरी खबर भी है। खबर आ रही है कि मैच के दौरान भारत के 2 स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए। जिसके बाद से 2 मार्च को होने वाले मैच से दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने की खबर आ रही है। अगर ऐसा होता है तो यह टीम के लिए बड़ा झटका होगा।

चोटिल हुए Team India के 2 स्टार खिलाड़ी

रोहित शर्मा

Rohit Sharma

भारत पाकिस्तान मैच में भारत ने भले ही पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। लेकिन उसके बाद टीम (Team India) के लिए एक बुरी खबर आ रही है कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हो गए हैं। जिसके बाद से फैंस रोहित की फिटनेस को लेकर चिंतित नजर आए।

दरअसल पाकिस्तान की पारी के दौरान रोहित फिल्ड छोड़कर बाहर चले गए थे, जिसके बाद उनके चोटिल होने की खबरों ने तूल पकड़ा। हालांकि मैच जीतने के बाद रोहित से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हैमस्टिंग में खिचाव के कारण वह बाहर गए थे लेकिन वह पूरी तरह से ठीक हैं। रोहित ने उनके फिटनेस से जुड़ी सभी अफवाहों को सिरे से खारिज किया है।

मोहम्मद शमी

IND vs PAK मैच के दौरान तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) पाकिस्तान की पारी के दौरान दर्द में नजर आए। जिस कारण वह मैदान से बाहर भी चले गए थे। बता दें मैच के शुरु होने के बाद मोहम्मद शमी ने अपने 3 ओवर ही डाले और उसके बाद उनके एंकल में कुछ समयस्या महसूस हुई। जिस कारण फिजियो को मैदान पर बुलाना पड़ा बाद में मोहम्मद शमी बाहर चले गए।

हालांकि शमी बाद में वापसी आए और उन्होंने बॉलिंग भी की लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। बता दें शमी चोटिल होने के कारण पिछले 14 महीने से इंटरनेशनल मुकाबलों से दूर थे, अब जाकर उनकी वापसी हुई है। हालांकि इस घटना के बाद मैनेजमेंट शमी को अगले मैच के लिए आराम दे सकती है।

यह भी पढ़ें: पाक-दुबई में हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी के बीच इस खिलाड़ी के साथ हुई डकैती, लैंबॉर्गिनी और मर्सिडीज लूट ले गए लुटेरे