वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC): इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसमें दोनों टीमें इस मैच को जीतने में पूरी जोर आजमाइश कर रही है. लेकिन साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की जीत ने भारतीय टीम के लिए अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है.
इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. जबकि अब टीम इंडिया को फाइनल में पहुँचाने के लिए काफी मशक्क़त करनी पड़ेगी और अब उन्हें फाइनल में जगह बनाने के लिए इतने मैच जीतने है.
दोनों मैच जीतने की स्थिति में WTC फाइनल संभव
दरअसल टीम इंडिया इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में इस समय तीसरे नंबर पर है. और उनका 55.89 परसेंट है. टीम इंडिया इस समय मेलबर्न में टेस्ट मैच खेल रही है और उनको अब फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टेस्ट मैच जीतने होंगे. अगर उनको किसी दूसरी टीम के रिजल्ट पर निर्भर नहीं करना है.
एक मैच जीतने और ड्रा की स्थिति में
वहीँ अगर टीम इंडिया बचे हुए दो मैचों में एक मैच जीत जाती है और एक मैच ड्रा होता है तो इस स्थिति में टीम इंडिया को श्रीलंका के ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा. तब टीम इंडिया को चाहिए होगा कि श्रीलंका एक मैच जीत कर सीरीज को ड्रा करा दें.
एक मैच हारने और ड्रा होने की स्थिति में
वहीँ अगर टीम इंडिया एक मैच ड्रा कराती है जबकि एक मैच में हार का सामना करना पडत है तो उन्हें श्रीलंका के ऊपर पूरी तरह से निर्भर होना पड़ेगा कि श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-0 से सीरीज जीत जाये, तो इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है.
खबर लिखे जाने तक मैच का आखिरी एक घंटा बाकी था और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 2 विकेट बाकी थे. टीम इंडिया 154 रनों पर 8 विकेट खो चुकी थी. सुन्दर और बुमराह क्रीज़ पर खेल रहे थे.