BCCI: बीसीसीआई (BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बतौर हेड कोच इंडियन क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी सौंपी है. गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया का प्रदर्शन रेड बॉल क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है.
जिस कारण से अब सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग की खूब आलोचना हो रही है. ऐसे में अब आज हम आपको गौतम गंभीर के कार्यकाल में हुई 3 ऐसी गलतियों के बारे में बताने वाले है जिससे टीम इंडिया को भारी नुकसान हुआ है.
गौतम गंभीर ने अपनी कोचिंग कार्यकाल में किए है ये 3 बड़ी गलती
KKR क्वोटा से टेस्ट क्रिकेट में उठाए है खिलाड़ी
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टेस्ट क्रिकेट में हर्षित राणा, नितीश रेड्डी जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया. जिन्होंने अब तक घरेलू क्रिकेट में भी रेड बॉल से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन उसके बावजूद गौतम गंभीर उन खिलाड़ियों को निरंतर टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में भी खेलने का मौका दे रहे है.
टीम मैनेजमेंट में अपने जानकर को प्रदान की जिम्मेदारी
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोचिंग स्टाफ की बात करें तो उन्होंने अपने कोचिंग स्टाफ में मोर्ने मोर्केल, अभिषेक नायर और रयान टेन को मौका दिया है. गौतम गंभीर चाहते तो अपने जानकर के बजाए वो टीम के कोचिंग स्टाफ में जहीर खान, वसीम जाफर जैसे दिग्गज पूर्व खिलाड़ियों को मौका दे सकते है लेकिन उन्होंने अपने KKR फ्रेंचाइजी के सपोर्ट स्टाफ को अपने साथ बड़ी जिम्मेदारी प्रदान की.
रेड बॉल क्रिकेट में बेहद ही खराब रहा है टीम सेलेक्शन
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोचिंग कार्यकाल में टीम ने केवल बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में जीत अर्जित की है. उसके अलावा टीम को न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. टीम इंडिया के द्वारा टेस्ट क्रिकेट में किए गए हालिया प्रदर्शन के पीछे टीम सेलेक्शन का भी काफी बड़ा रोल है. इस समय मेलबर्न के मैदान पर जारी मुकाबले की प्लेइंग 11 में टीम के पास 3 ऑलराउंडर्स मौजूद है जो गेंद और बल्ले से अब तक इस मुकाबले में अपना प्रभाव दिखा पाने में नाकाम रहे है.