Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ऋषभ पंत के बाद वाशिंगटन सुंदर भी हुए चोटिल; सीरीज से बाहर होने का मंडराया खतरा

Team India को लगा बड़ा झटका, ऋषभ पंत के बाद वाशिंगटन सुंदर भी हुए चोटिल; सीरीज से बाहर होने का मंडराया खतरा

Another blow to Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। 11 जनवरी को वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। हालांकि, मैच के दौरान कुछ ऐसा भी हुआ, जिससे भारत की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि वाशिंगटन सुंदर को इंजरी हो गई है।

जी हां, टीम इंडिया (Team India) के स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर पहले वनडे के दौरान इंजरी का शिकार हो गए, जिसके कारण न्यूजीलैंड की पारी के बीच में ही उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। हालांकि, बाद में वो बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन काफी समस्या में दिखे।

पहले वनडे के दौरान स्ट्रेन का शिकार हुए सुंदर

Team India को लगा बड़ा झटका, ऋषभ पंत के बाद वाशिंगटन सुंदर भी हुए चोटिल; सीरीज से बाहर होने का मंडराया खतरा

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान शुभमन गिल ने तीन स्पिन विकल्पों के साथ उतरने का फैसला किया। इसी वजह से ध्रुव जुरेल और नितीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ियों को बाहर बिठाकर गिल ने वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में मौका दिया। न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर जम गए थे, इसी वजह से सुंदर को नौवें ओवर में ही गेंदबाजी के लिए आना पड़ा। हालांकि, सुंदर भी विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे और उन्होंने पांच ओवर डाले।

वाशिंगटन सुंदर ने अपना पांचवां ओवर न्यूजीलैंड की पारी के 20वें ओवर के रूप में डाला लेकिन फिर वो काफी देर गेंदबाजी के लिए नहीं आए और बाद में पता चला कि वो मैदान पर नहीं है। फिर अपडेट मिला कि सुंदर स्ट्रेन के कारण मैदान से बाहर चले गए हैं और उनकी जगह नितीश कुमार रेड्डी फील्डिंग कर रहे हैं।

इसके बाद, वाशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड की पारी में गेंदबाजी के लिए नहीं आए और फिर बाद में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। सुंदर ने गेंदबाजी में पांच ओवर में बिना कोई विकेट लिए 27 रन दिए। वहीं, बल्लेबाजी में नाबाद रहकर 7 रन बनाए। हालांकि, बल्लेबाजी के दौरान सुंदर तेज सिंगल लेने से मना कर रहे थे। इसी वजह से लग रहा था कि वो काफी दिक्कत में हैं।

ऋषभ पंत के बाद, वाशिंगटन सुंदर भी सीरीज से होंगे बाहर?

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत के एक दिन पहले ही ऋषभ पंत इंजरी का शिकार होकर बाहर हो गए। इसके बाद, अब वाशिंगटन सुंदर को भी इंजरी हो गई है और उन पर भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। मैच के बाद, कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि सुंदर स्कैन के लिए जाएंगे और इसके बाद ही ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।

वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया (Team India) के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में भी चुना गया है। ऐसे में पूरी संभावना है कि सुंदर की इंजरी गंभीर नहीं भी हुई, तब भी एहतियातन उन्हें आराम के लिए शेष दो मैचों से बाहर किया जा सकता है। इस वनडे सीरीज के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी सुंदर के भाग लेने पर संशय की स्थिति बन गई है, जो 21 जनवरी से खेली जानी है।

टीम इंडिया (Team India) के खेमे को यही उम्मीद होगी कि वाशिंगटन सुंदर की इंजरी ज्यादा गंभीर ना हो, ताकि वो टी20 वर्ल्ड कप किए लिए पूरी तरह फिट रहें। अगर सुंदर अनफिट रहते हैं तो फिर भारत को उनके रिप्लेसमेंट के बारे में भी सोचना होगा।

FAQs

वाशिंगटन सुंदर कौन सी इंजरी का शिकार हो गए हैं?
स्ट्रेन
टीम इंडिया (Team India) ने न्यूजीलैंड को वडोदरा वनडे में कितने अंतर से हराया?
4 विकेट

यह भी पढ़ें: “बहुत अच्छा लगा…..”अंतिम मौके पर मैच जीतने के बाद शुभमन गिल ने जाहिर की ख़ुशी, गंभीर के जानी दुश्मन की करी जमकर तारीफ़

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!