Team India surprised the fans even before March 9, won the Champions Trophy title by 79 runs

Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और इस टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। चूंकि इस टूर्नामेंट का आयोजन साल 2017 के बाद सीधे अब हो रहा है और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है।

हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ही भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर टीम इंडिया से किस तरह से टूर्नामेंट अपने नाम किया है।

टीम इंडिया ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

PD Champions Trophy 2025 Final

बता दें कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में शुरू होने जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। मालूम हो कि दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Physical Disability Champions Trophy 2025) की शुरुआत इसी महीने 12 तारीख को हुई थी और इसके फाइनल में भारत की दिव्यांग क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की दिव्यांग क्रिकेट टीम को 79 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।

भारत की दिव्यांग क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास

दरअसल, दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन श्रीलंका की मेजबानी में किया गया था और इस टूर्नामेंट का आयोजन साल 2019 के बाद पहली बार हुआ था। यह टूर्नामेंट 20 ओवर फॉर्मेट में खेला गया था और भारत की दिव्यांग क्रिकेट टीम ने इस पुरे टूर्नामेंट अपना दबदबा कायम रखा था। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 118 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया।

118 रनों पर ऑल आउट हुई इंग्लैंड की टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 118 रन ही बनाए थे, जिसके चलते उन्हें 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबलों को जीत भारतीय टीम के कप्तान विक्रांत केनी काफी खुश हैं और उन्होंने इस जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया है।

बता दें कि फाइनल में भारत की ओर से योगेन्द्र भदौरिया ने सबसे अधिक 73 रन बना रन बनाए और राधिका प्रसाद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इस मैच में कप्तान ने भी दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अब उम्मीद है कि भारत की दिव्यांग के तरह की मुख्य टीम भी ट्रॉफी पर कब्ज़ा करे।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में अपना फेयरवेल मैच खेल सकता ये दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, रोहित-कोहली कंधे में घुमाकर दे सकते विदाई