Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, मुंबई इंडियंस के दिग्गज को सौंपी गई टीम की कमान

Team India

Team India : इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो गया है. इस दौरे की कमान आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस के कप्तान के हाथों में सौंपी गई है. इस खिलाड़ी के पास एक लंबा इतिहास है. 100 से भी ज़्यादा मुकाबले में इस खिलाड़ी ने अपना जलवा बिखेरा है. वहीं अब इस खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है.

वहीं इसके साथ ही इस दौरे के लिए टीम का ऐलान भी हो गया है. इस दौरे पर 15 सदस्यों की टीम इंडिया (Team India) का स्क्वॉड तैयार किया गया है. टीम में दो विकेटकीपर को भी शामिल किया गया है. आइए आपको बताते हैं इस दौरे पर किस खिलाड़ी को सौंपी गई है टीम की कमान.

इस खिलाड़ी को सौंपी गई Team India की कमान

Team India

टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है इस दौरे पर टीम को इंग्लैंड से कई मुकाबले खेलने हैं. टीम इंडिया विमेंस टीम को इंग्लैंड की टीम से 5 टी20 और 3 एकदिवसीय मुकाबले खेलने हैं. इन मुकाबलों के लिए टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी. वहीं इस टीम की कमान मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौंपी गई है. हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का नेतृत्व करती हुई नजर आने वाली हैं. वहीं इस दौरे पर स्मृति मंधाना को उप कप्तान बनाया गया है.

 

कैसे हैं कप्तान के आंकड़े

अगर हम कप्तान हरमनप्रीत के आंकड़ों को देखें तो हरमनप्रीत ने टीम इंडिया के लिए अबतक कुल 146 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 37.55 की औसत से 3943 रन बनाए हैं. उनके नाम 6 शतक और 19 अर्धशतक मौजूद है.

वहीं टी20 में भी हरमनप्रीत ने 100 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं. उन्होंने टी20 में 178 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 29.17 की औसत से 3589 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक और 14 अर्धशतक मौजूद है.

कब से है मुकाबला

गौरतलब हो कि विमेंस टीम इंडिया को 28 जून से इंग्लैंड में मुकाबले खेलने हैं. पहले मुकाबले 28 जून को तो दूसरा मुकाबला 1 जुलाई को होगा. 4 और 9 जुलाई को तीसरा और चौथा टी20 मुकाबला होगा. वहीं 12 जुलाई को आखिरी टी20 मुकाबले खेला जाएगा.

एकदिवसीय मुकाबले की बात करे तो इसकी शुरुआत 16 जुलाई से होने वाली है. वहीं 19 जुलाई को दूसरा तो 22 जुलाई को आखिरी एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: रोहित-कोहली की तो नहीं, लेकिन इस खिलाड़ी की इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खलेगी कमी, गंभीर को जरुर करना चाहिए शामिल

टी20 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.

एकदिवसीय मुकाबले के लिए टीम स्क्वॉड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे

ये भी पढ़ें: गायकवाड़ नहीं, धोनी रिटायर… अब CSK की कमान उस पर, जो कभी 1 साल था बैन

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!