Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टीम इंडिया ने नहीं की इस होनहार खिलाड़ी की कद्र, तो भारत छोड़ नीदरलैंड से कर लिया इंटरनेशनल डेब्यू

Team India

Team India : भारत में लगभग हर किसी का सपना होता है कि वो बड़ा होकर एक बड़ा और नामी खिलाड़ी बने। सभी यह बचपन में सोचते हैं कि वह बड़े होकर टीम इंडिया का हिस्सा बने। इसके लिए कई खिलाड़ी कड़ी मेहनत भी करते हैं, लेकिन हर किसी को टीम इंडिया में जगह मिल पाना इतना आसान नहीं है। इतनी घनी आबादी वाले देश में हर किसी को टीम इंडिया के लिए खेलना मुमकिन नहीं हो पाता। ऐसे में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो भारत के अलावा दूसरे जगह का रुख अपना लेते हैं।

क्रिकेट के जुनून उन्हें रोक नहीं पाता है और वह दूसरे देशों से क्रिकेट खेलना शुरू कर देते हैं। ऐसा ही किया है एक भारतीय खिलाड़ी ने। इस भारतीय खिलाड़ी ने भारत को छोड़ दूसरे जगह से क्रिकेट खेलने का फैसला किया। टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को जगह नहीं मिल पाई, तो इस खिलाड़ी ने नीदरलैंड से क्रिकेट खेलने का फैसला बनाया।

किस खिलाड़ी ने भारत छोड़ नीदरलैंड से खेला मुकाबला

Team India

टीम इंडिया में खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है, लेकिन हर खिलाड़ी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता। भारत के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो मूल रूप से भारतीय हैं, लेकिन क्रिकेट के जुनून को देखते हुए उन्होंने दूसरे देशों से खेलने का फैसला किया।

वहीं आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टीम इंडिया में तो नहीं खेल पाया, लेकिन अब नीदरलैंड की टीम से इंटरनेशनल डेब्यू किया है। दरअसल हम बात कर रहे हैं अनिल तेजा की। अनिल तेजा मूल रूप से भारतीय हैं।

कब किया तेजा ने डेब्यू

अनिल तेजा का जन्म साल 1994 में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ, लेकिन वह ज्यादा लंबे समय तक भारत में टिक नहीं पाए और नीदरलैंड चले गए। लेकिन क्रिकेट खेलने का जुनून उनका खत्म नहीं हुआ और उन्होंने नीदरलैंड की टीम से खेलने का फैसला बनाया। भारत के लिए ना खेल पाने वाले अनिल तेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2022 में डेब्यू किया था। वहीं अगर उनके T20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू की बात करें, तो उन्होंने इसी साल जुलाई के महीने में डेब्यू किया था।

ये भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,4,4,4…. 8वें नंबर पर आकर बल्ले से चमक गए भुवनेश्वर कुमार, 253 बॉल का किया सामना, जड़ा अपना पहला शतक 

कैसे हैं तेजा के आंकड़े

अगर अनिल तेजा के आंकड़ों की बात करें, तो अनिल तेजा ने नीदरलैंड के लिए अब तक कुल 36 एक दिवसीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 28.35 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 794 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 94.18 का रहा है। अनिल तेजा के नाम दो शतक और तीन अर्धशतक भी मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें – इंग्लैंड सीरीज़ नहीं खेलेंगे विराट कोहली, BCCI के मनाने के बावजूद इस तारीख को लेने जा रहे हैं संन्यास

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!