Team India : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के खत्म होने के बाद भी भारतीय टीम को कई बड़े मुकाबले खेलने हैं. टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. ये दौरा टीम के लिए बेहद खास होने वाला है. इस दौरे के साथ ही टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आग़ाज़ करेगी. इसके साथ ही टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद टेस्ट में जीत का स्वाद भी चखना चाहेगी.
इस सिलसिले में इंग्लैंड दौरे
के अहम मुकाबलों से पहले इंडिया A और इंग्लैंड A के बीच भी मुकाबला खेला जाएगा. हालांकि इसको लेकर अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन बावजूद इसके इस दौरे को लेकर कई बड़ी और अहम जानकारी निकल कर सामने आ रही है.
वैभव को मिल सकता है मौका

खबरों की माने तो इंडिया A और इंग्लैंड A के बीच होने वाले मुकाबले में आईपीएल में धमाका मचाने वाले 14 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को मौका मिल सकता है. वैभव ने आईपीएल में धमाकेदार पारी खेली है. ऐसे में उनकी इस पारी को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड दौरे पर भेजा जा सकता है. वैभव ने गुजरात के खिलाफ आईपीएल में महज़ 35 गेंदों में शतक जड़ दिया था. जिसकी हर किसी ने जम कर प्रशंसा भी करी थी. वहीं अब उन्हें एक नया कीर्तिमान रचने के लिए इंग्लैंड भेजा जा सकता है.
वहीं अगर वैभव के आईपीएल करियर को देखें तो वैभव ने 3 आईपीएल मुकाबले में 50.33 की एवरेज से 151 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 215.71 का है. आगे देखना होगा वैभव कैसी पारियां खेलते हैं.
आयुष महात्रे को भी मिले सकता है मौका
वहीं इंडिया A की टीम में चेन्नई के लिए धांसू पारी खेलने वाले आयुष महात्रे को भी शामिल किया जा सकता है. आयुष ने भी इस सीजन शानदार पारी खेली है. ऐसे में उन्हें इस दौरे पर भेजा जा सकता है.
16 साल के युवा खिलाड़ी महात्रे ने चेन्नई के लिए 3 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 23 की औसत से रन बनाए हुए 69 रन बनाए हैं. महात्रे ने 172.50 की औसत से बल्लेबाजी की है.
संभावित टीम इंडिया A
वैभव सूर्यवंशी, आयुष महात्रे, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग: मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी IPL 2025 से हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट का भी ऐलान