Team India : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के बाद टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे से ही टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आग़ाज़ करेगी. वहीं इस दौरे को लेकर टीम इंडिया से कई बड़ी जानकारी निकल कर सकते आ रही है. खबरों की माने तो इस दौरे पर मुंबई इंडियंस के 3 तो वहीं बेंगलुरु की टीम के भी 3 खिलाड़ी जा सकते हैं.
इसके साथ ही इस दौरे पर कई खिलाड़ियों की वापसी संभव मानी जा रही है. इस दौरे पर एक ऐसा खिलाड़ी शामिल होने जा रहा है जो लंबे समय से अपनी वापसी का इंतेज़ार का आर रहा था. आइए जानते हैं कि आखिर इंग्लैंड दौरे पर कैसी दुख सकती है टीम इंडिया.
मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ी शामिल
आईपीएल खत्म होते के साथ ही जून के महीने में टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम में कई युवा और बड़े खिलाड़ी शामिल होने जा रही हैं. वहीं खबरों की माने तो इस दौरे पर टीम में मुंबई इंडिया न से तीन खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक इस टीम में मुंबई की टीम से रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या शामिल हो सकते हैं.
गौरतलब हो कि हार्दिक पांड्या एक लंबे समय बाद टीम इंडिया की टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं. हार्दिक ने साल 2018 में आखिरी बार टेस्ट मुकाबला खेला था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही अपना आखिरी मुकाबला खेला था. हार्दिक के अगर टेस्ट आंकड़ों को देखें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए महज़ 11 टेस्ट मैच ही खेले हैं. जिसमें उन्होंने 31.29 की औसत से 532 रन बनाए हैं. वहीं हार्दिक के नाम 17 विकेट भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: MI vs LSG मैच के दौरान क्रिकेट जगत से आई मातम की खबर, इस दिग्गज का अचानक हुआ निधन, गम में डूबा पूरा देश
बेंगलुरु की टीम से होंगे तीन खिलाड़ी
वहीं इसके साथ ही जानकारी ये निकल कर सामने आ रही है कि इस टीम स्क्वॉड में बेंगलुरु के तीन खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. अगर खबरों की माने तो इस टीम में बेंगलुरु के विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल और भुवनेश्वर कुमार शामिल हो सकते हैं.
गौरतलब हो कि भुवनेश्वर कुमार की वापसी टीम इंडिया में एक लंबे समय के बाद संभव मानी जा रही है. भुवनेश्वर ने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था. इसके बाद वो टीम से ड्रॉप कर दिए गए. वहीं अब ये माना जा रहा है कि उन्हें फिर एक बार टीम में शामिल कर मौका दिया जा सकता है.
भुवनेश्वर ने टीम इंडिया के लिए कुल 21 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 37 मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए 2.94 की इकॉनमी से 63 विकेट अपने नाम किए हैं.
संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, देवदत्त पडिक्कल.
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, इस दौरे को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: RR vs GT: सुदर्शन पड़ेंगे जोफ्रा पर भारी, कैसे दोनों टीमें करेगी जीत की तैयारी, यहां देखिए टॉप-3 बैटल