Team India : इंडियन प्रीमियर लीग में खेल पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं हो पाता। ऑक्शन में ही कई खिलाड़ी इस बड़े लीग में नहीं बिक पाते। इसके बाद वह Team India में खेलने का इंतज़ार करते हैं। ऐसे ही कुछ खिलाड़ी हैं जो आईपीएल के मुकाबले में तो नहीं खेल रहे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में इन खिलाड़ियों का जाना लगभग पक्का माना जा रहा है। आइए आपको बताते हैं चार ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो Team India के साथ करेंगे इंग्लैंड दौरा।
IPL से बाहर इन 4 खिलाड़ियों को मिलेगा इंग्लैंड दौरे पर मौका
सरफराज खान
इस सूची में सबसे पहला नाम आता है Team India के खिलाड़ी सरफराज खान का। सरफराज इस बार आईपीएल में अनसोल्ड रहे, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे पर सरफराज का जाना लगभग तय है। बता दें, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी सरफराज Team India के साथ थे।
अभिमन्यु ईश्वरन
इस सूची में अगला नाम आता है धाकड़ बल्लेबाज़ अभिमन्यु ईश्वरन का। अभिमन्यु घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन करते हैं। वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इनका नाम जरूर था, लेकिन ये एक भी मुकाबला खेल नहीं पाए थे। वहीं अब माना जा रहा है कि अभिमन्यु को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मौका दिया जा सकता है।
तनुश कोटियन
सूची में अगला नाम है महान ऑलराउंडर तनुश कोटियन का। तनुश कोटियन मुंबई के लिए घरेलू मुकाबले खेलते हैं। तनुश कोटियन के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 37 मुकाबलों में 112 विकेट हैं। तनुश कोटियन ने अब तक Team India के लिए डेब्यू नहीं किया है। ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज में तनुश कोटियन को Team India मौका दे सकती है।
उमेश यादव
इस सूची में अगला नाम है Team India के धाकड़ गेंदबाज उमेश यादव का। उमेश यादव को इस साल आईपीएल में किसी टीम ने भी अपने साथ नहीं किया। वो इस बार आईपीएल में अनसोल्ड रहे, लेकिन खबरों की मानें तो उमेश यादव इंग्लैंड सीरीज में Team India के साथ दौरा कर सकते हैं। उमेश के पास Team India का लंबा अनुभव है। हालांकि अभी सीरीज को लेकर कोई टीम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer और KL Rahul की Bangladesh T20 Series से वापसी! ये 2 खिलाड़ियों को करेंगे रिप्लेस