Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

द्रविड़ की कोचिंग में फ्लॉप था ये बल्लेबाज, लेकिन गंभीर ने बना डाला टीम इंडिया का एबी डिविलियर्स

Team India

Team India : टीम इंडिया में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहले तो बिलकुल फ्लॉप साबित हो रहे थे लेकिन जब से गंभीर ने कोचिंग संभाली है ये खिलाड़ी सोना बन कर उभरे हैं. ऐसा ही एक खिलाड़ी टीम इंडिया में है जो राहुल द्रविड़ के समय तो बिकुल फ्लॉप था लेकिन अब एबी डिविलियर्स जैसे चौके और छक्के जड़ता है.

जहाँ एक और ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को लेकर द्रविड़ के टाइम पर सदमें में था तो वहीँ अब गंभीर की कोचिंग ने इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का अगला हीरो बना दिया है. इस खिलाड़ी की चर्चा तो पहले भी होती थी लेकिन उसके साथ एक प्रश्न चिन्ह लगता था की क्या ये खिलाड़ी खेल पायेगा? लेकिन अब ये खिलाड़ी खूब रन बरसाता है. आइये आपको बताते हैं कि आखिर कौन है वो धाकड़ खिलाड़ी.

गंभीर ने बदल दी इस खिलाड़ी की किस्मत

Team India

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक खिलाड़ी की किस्मत पलट कर रख दी है. द्रविड़ के समय खिलाड़ी मौकों को तरसता अब ये खिलाड़ी एक तगड़ा नाम बना चूका है. दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सेमसन की.

संजू एक लम्बे समय से टीम में निरंतर जगह पाने की तलाश में लगे थे लेकिन राहुल द्रविड़ जब कोच थे तब संजू मौके नहीं मिल पाया. साल 2024 के टी20 विश्वकप के समय संजू भले ही टीम स्क्वाड का हिस्सा थे लेकिन संजू को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पाई थी. संजू की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया गया था.

ये भी पढ़ें : भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ अधिकारिक ऐलान

गंभीर ने दिए लगातार मौके तो निकला सोना

वहीँ टीम इंडिया को जैसे ही नया हेड कोच मिला संजू की किस्मत चमक गयी. संजू को लगातार मौके मिलना शुरू हो गए. संजू को टीम इंडिया के हर बड़े मुक़ाबले में मौका मिलने लगा. अगर हम संजू के सीजन 2024-25 के आंकड़ों को देखीं तो आपको काफी बदलाव दिखेगा. संजू ने 12 मुक़ाबलों में खेलते हुए 37.90 की औसत से 417 रन बनाये. संजू ने 183.70 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की. इस दौरान संजू के बल्ले से तीन शतक भी निकले.

कैसे हैं संजू के टी20 आंकड़ें

अगर संजू के टी20 आंकड़ों पर नज़र डाले तो संजू ने साल 2015 से लेकर साल 2025 तक कुल 42 टी20 मुक़ाबले दौरान उन्होंने 38 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 25.32 की औसत से 861 रन बनाये हैं. 152.38 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है. संजू ने इस दौरान 3 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं.

2024 के सीजन से पहले संजू को मौके नहीं मिल रहे थे. साल 2024 के सीजन से पहले संजू ने लगातार 10 मुक़ाबले भी नहीं खेले थे. वहीँ 2024 में कई बड़े मुक़ाबले मिले. ऐसे में ये साफ़ है कि गंभीर ने संजू को मौका दिया और संजू ने उसे अच्छे से भुनाया. अब माना की आने वाले 2026 विश्वकप में भी संजू टीम के सदस्य होंगे.

ये भी पढ़ें : अपनी हरकतों की वजह से बैन हुए 5 क्रिकेटर

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!