Team India

Team India: 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के तहत हर क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महा मुकाबला का बड़े ही बेसब्री से इंतजार है. यह मुकाबला दुनिया के किसी भी कोने में जब-जब खेला गया, तब- तब खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट फैंस ने भी इसका जमकर लुफ्त उठाया.

इस बार इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों के लिए अब खतरे की घंटी बज चुकी है, क्योंकि पाकिस्तान टीम के एक धुरंधर गेंदबाज चोट से उभर चुके हैं और कराची में चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. यानी कि भारत के बल्लेबाजों को इस खिलाड़ी के लिए बिल्कुल तैयार रहना होगा.

Team India: पूरी तरह फिट हुए हारिस राऊफ

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज को हाल ही में त्रिकोणीय सीरीज के दौरान छाती की मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझते हुए देखा गया था, लेकिन लगातार आराम करने के बाद वह अब पूरी तरह से खेलने के लिए फिट है. साथ ही साथ पाकिस्तान के किसी भी अन्य खिलाड़ी के साथ फिटनेस संबंधी कोई समस्या नहीं है.

आपको बता दे की हारिस राऊफ अपनी तेज गति और मिडिल ओवर में विकेट लेने की क्षमता के कारण पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रमुख गेंदबाज माने जाते हैं, जिन्होंने 46 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में 83 विकेट अपने नाम किए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम है जहां टीम इंडिया (Team India) हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई के मैदान पर खेलेगी.

अभी भी भारत से आगे है पाकिस्तान

ऐतिहासिक रूप से देखा जाए तो आईसीसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारत ने दबदबा बनाया है और टी-20 वर्ल्ड कप में अपने आठ मुकाबले में से सात में भारत को जीत मिली है. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी (Team India) की कहानी थोड़ी अलग है. दोनों टीमों के बीच यहां पांच मुकाबले हुए हैं जिसमें से पाकिस्तान को तीन और भारत को केवल दो मैचो में जीत मिली है. यही वजह है कि इस बार पाकिस्तान को हराकर भारत इस आंकड़े को बराबर करना चाहेगा.

Read Also: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बड़ी अपडेट, हर्षित राणा को रोहित- गंभीर ने बाहर करने का किया फैसला