Team India : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के बीच ही अब टीम इंडिया (Team India) को नया कोच मिलने जा रहा है. टीम इंडिया के नए कोच की ज़िम्मेदारी एक ऐसे खिलाड़ी को सौंपी जा रही है जो IPL 2025 में पंजाब की टीम को कोचिंग दे रहा है. टीम इंडिया के नए कोच का इंटरव्यू भी हो गया है. इसके साथ ही टीम इंडिया के कोच की रेस में तीन और पूर्व खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्होंने इक्छा जताई है.
आइये जानते हैं की आखिर कौन बनने जा रहा है टीम इंडिया का नया हेड कोच हुए किसे मिलने जा रही है ये बड़ी जिम्म्मेदारी. इसके साथ ही जानेंगे और कौन है वो तीन खिलाड़ी जो बन रहे इस रेस का हिस्सा.
कौन होगा Team India का नया कोच
गौरतलब हो कि, BCCI ने अपने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में स्पिन कोच के लिए आवेदन निकला था. इस आवेदन के लिए कई लोगों ने अप्लाई किया है. इस पद के लिए देश के पूर्व स्पिन गेंदबाज़ Sunil Joshi ने भी आवेदन किया था. बता दें Sunil Joshi टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज़ रहें हैं, साथ ही उनके पास कोचिंग का भी एक लम्बा अनुभव है.
आईपीएल 2025 में Sunil Joshi पंजाब किंग के स्पिन कोच हैं. इसके साथ ही वो उत्तर प्रदेश रणजी टीम के स्पिन कोच भी रहे हैं. देश के बहार भी Sunil Joshi ने अपनी भूमिका निभाई है, वो बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के स्पिन बॉलिंग कंसल्टेंट भी रह चुके हैं. वहीँ अब उन्होंने टीम इंडिया के स्पिन कोच बनने की दिलचस्पी जताई है.
Sunil Joshi ने दिया इंटरव्यू
टीम इंडिया के स्पिन कोच बनने के लिए भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज़ Sunil Joshi ने आवेदन किया. वहीँ उनका इंटरव्यू भी होगया है. Sunil Joshi जोशी का ऑनलाइन इंटरव्यू लिया गया. Sunil Joshi का इंटरव्यू वीवीएस लक्ष्मण (हेड, एनसीए), अजीत अगरकर (मुख्य चयनकर्ता) और एबी कुरुविला (क्रिकेट ऑपरेशंस के जीएम) शामिल थे.
ये भी पढ़ें : वैभव सूर्यवंशी का बल्ले से तूफान देख रोहित शर्मा भी रह गए दंग, ‘बेबी बॉस’ के लिए किया खास पोस्ट
तीन और लोगों ने भरा आवेदन
बता दें, Sunil Joshi के साथ ही टीएन और लोगों ने भी इस पद के लिए आवेदन दिया है. इस पद के लिए टीम इंडिया के अंडर-19 महिला टीम की कोच नूशीन अल खदीर, गुजरात और सौराष्ट्र के पूर्व स्पिनर राकेश ध्रुव और विदर्भ के पूर्व खिलाड़ी प्रीतम गंधे ने भी दिलचस्पी दिखाई है. इसके साथ ही इन खिलाड़ियों का भी इंटरव्यू हुआ है. अब देखने वाली बात होगी की कौन बनेगा बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में नया स्पिन कोच.
कैसे हैं Sunil Joshi के आंकड़ें
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी Sunil Joshi ने साल 1996 से 2000 तक क्रिकेट खेला है. इस दौरान उन्होंने 15 मैच के 26 इनिंग में 2.55 की इकॉनमी से 41 विकेट अपने नाम किये हैं. Sunil Joshi का बेस्ट बॉलिंग इन मैच 169 रन देकर 8 विकेट रहा है. वहीँ Sunil का बेस्ट बेस्ट बॉलिंग इनिंग 142 रन देकर 5 विकेट लिया था.
ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा बांग्लादेश ODI सीरीज में ले सकते हैं आराम, उनकी जगह फॉर्म में चल रहा ये ओपनर को मिल सकता मौका