ऋषभ पंत (Rishabh Pant): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के पहले टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को नहीं दी जा सकती है क्योंकि टीम इंडिया उसके पहले ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर गावस्कर टॉफी खेलनी है जिसकी वजह से सीनियर खिलाडियों को आराम दिया जा सकता है।
Rishabh Pant बन सकते हैं कप्तान
इस सीरीज के लिये टीम की कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दी जा सकती है। ऋषभ की कप्तानी में कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया जा सकता है। जिसमें डोमेस्टिक और आईपीएल (IPL) में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को मौका दिया जा सकता है। टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत को भविष्य के लिए कप्तान के विकल्प के रूप में देख सकती है जिसकी वजह से उन्हें कप्तानी मिल सकती है।
यशस्वी को मिल सकता हैं डेब्यू करने का मौका
वहीँ टीम में यशस्वी जायसवाल को भी मौका मिल सकता है। यशस्वी भारत के लिए टेस्ट और टी 20 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। इसी को देखते हुए ही उन्हें वनडे की टीम में मौका दिया जा सकता है। यशस्वी पिछले कुछ समय से टीम इंडिया की दो टीमों का हिस्सा है और रोहित शर्मा के बाद वो ही वनडे में ओपन कर सकते है इसलिए टीम मैनेजमेंट उन्हें डेब्यू करने का मौका दे सकती है।
वहीँ अगर गेंदबाजी की बात की जाये, तो गेंदबाजी में हर्षित राणा और मयंक यादव को भी आजमाया जा सकता है। हर्षित को टी 20 टीम में मौका मिला था लेकिन बुखार की वजह से वो मैच नहीं खेल पाए थे। वहीँ मयंक यादव ने भी टी 20 डेब्यू में अच्छा प्रदर्शन किया था उसी को देखते हुए उन्हें वनडे की टीम में भी मौका दिया जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे की टीम-
ऋषभ पंत (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, नितीश रेड्डी, शिवम् दुबे, अक्षर पटेल, मयंक यादव, हर्षित राणा, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, नितीश रेड्डी, शिवम् दुबे, अक्षर पटेल, मयंक यादव, हर्षित राणा, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज