Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Virat-Shastri ने बर्बाद किया था इस बल्लेबाज का करियर, लेकिन अब 7 साल बाद England दौरे से करेगा Team India में वापसी

Team India

Team India में कई ऐसे खिलाड़ी आए जिनका करियर कुछ समय तक तो अच्छा चला लेकिन एक समय आने के बाद उस खिलाड़ी का करियर डूबता चला गया. यूं तो इसके पीछे की कई बड़ी वजहें हो सकती है लेकिन कप्तान और कोच का भरोसा न करना भी खिलाड़ी के डूबते करियर के लिए काफी माना जाता है. ऐसा ही कुछ हाल हुआ है भारत के एक खिलाड़ी के साथ.

ये खिलाड़ी कप्तान और कोच का भरोसा जितने में इतना नाकाम रहा कि इसका करियर ही खत्म हो गया. लेकिन कहते है हर बुरे वक्त के बाद एक अच्छा वक्त जरूर आता है. अब इस खिलाड़ी का भी अच्छा वक्त आने वाला है. खबरों की माने तो ये खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर टीम का हिस्सा होने वाला है.

लंबे समय से करुण नायर के करियर पर था ब्रेक

Team India

टीम इंडिया (Team India) के धांसू बल्लेबाज करुण नायर के करियर पर एक लंबे समय से ब्रेक लगा हुआ है. करुण ने 7 सालों से टीम इंडिया की जर्सी नहीं पहनी है. वहीं अब ये माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी का सुखा खत्म होने वाला है. करुण को जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ ले जाया जा सकता है. बता दें, करुण ने साल 2017 में टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था. उस मैच में टीम का नेतृत्व अजिंक्य रहाणे कर रहे थे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था आखिरी टेस्ट

साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया की टीम इंडिया दौरे पर आई थी. इस सीरीज में 4 टेस्ट मुकाबले खेले गए थे. करुण नायर इस टीम स्क्वॉड का हिस्सा थे. करुण नायर को दूसरे टेस्ट मुकाबले से मौका मिलना शुरू हुआ था. करुण ने दूसरे टेस्ट के पहले इनिंग में 26 रनों की पारी खेली थी. दूसरे इनिंग में करुण पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे. इस मुकाबले की कमान विराट कोहली के हाथों में थी.

तीसरे टेस्ट के पहले इनिंग में करुण ने 23 रन बनाए थे. वहीं इसके बाद चौथे टेस्ट मुकाबले में करुण पहले इनिंग में 5 रन बना कर आउट हो गए थे. दूसरे इनिंग में उनकी बल्लेबाजी काई नहीं थी. इस सीरीज में लगातार फ्लॉप होने के बाद करुण को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें : पंजाब के बाद अब CSK पर फूटा वीरेंद्र सहवाग का गुस्सा, जड्डू से लेकर इन खिलाड़ियों को खूब धोया, बोले- ‘इन सबको घर जाने…

कैसा है करुण का टेस्ट आंकड़ा

अगर करुण नायर के टेस्ट आंकड़ों को देखें तो करुण ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में टेस्ट डेब्यू किया था. करुण ने टीम इंडिया के लिए कुल 6 मुकाबले खेले हैं. इन 6 मुकाबलों के 7 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 62.33 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 374 रन बनाए हैं. इस दौरान करुण ने 73.91 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. करुण के नाम नाबाद 303 रनों का सर्वाधिक स्कोर भी है.

बता दें, हाल ही में घरेलू क्रिकेट में करुण ने धांसू पारी खेली है. करुण की इन पारियों को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि करुण का सिलेक्शन इंग्लैंड दौरे पर किया जा सकता है. हालांकि अभी इस दौरे को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: 5 महीने पहले ही Asia Cup 2025 के लिए भारत की प्लेइंग 11 आई सामने, इन दिग्गजों को मौका दे रहे सूर्या-गंभीर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!