Two Indian Players Died: 20 अक्टूबर को भारत देश पूरी तरह से रौशनी से चमक उठा, क्योंकि इस दिन दीपावली का त्यौहार मनाया गया। दिवाली पर दीपक जलाने के साथ ही लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी छुड़ाई। जहां हर तरफ खुशी का माहौल छाया हुआ था, वहीं भारतीय खेल जगत से एक ऐसी दुखद खबर सामने आई, जिसने सभी की खुशियों को फीका कर दिया।
दरअसल, भारतीय (Indian ) खेल जगत के दो खास सदस्यों का दीपावली यानी सोमवार (20 अक्टूबर) को आकस्मिक निधन होने की जानकारी सामने आई। यह जानकार भारतीय फैंस काफी दुखी हैं।
दीपावली के दिन खेल जगत से नाता रखने वाले इन दो Indian की हुई डेथ
दीपावली के दिन खेल जगत से नाता रखने वाले जिन 2 भारतीय (Indian) की मौत हुई है, दोनों का नाता कबड्डी से था। इनमें से एक जयपुर पिंक पैंथर्स के असिस्टेंट मैनेजर वेदांत देवाडिगा और दूसरे यू मुंबा के युवा खिलाड़ी बालाभारती हैं। इन दोनों ने ही बेहद कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया, जिसके कारण पीकेएल यानी प्रो कबड्डी लीग में दुख का माहौल बन गया है।
वेदांत देवाडिगा के निधन पर उनकी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जताया। वहीं बालाभारती के लिए यू मुंबा ने पोस्ट कर अपना दुख जाहिर किया है।
वेदांत और बालाभारती की आकस्मिक मौत पर उनकी फ्रेंचाइजी ने शेयर किए पोस्ट
जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने असिस्टेंट मैनेजर वेदांत देवाडिगा के निधन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,
“जयपुर पिंक पैंथर्स परिवार हमारे असिस्टेंट मैनेजर, वेदांत देवाडिगा के असामयिक निधन से अत्यंत दुखी है। वह हमारे परिवार के प्रिय सदस्य थे, उनके जुनून और समर्पण की हमें बहुत याद आएगी। इस कठिन समय में हमारी संवेदना और प्रार्थना उनके प्रियजनों के साथ हैं।”
The Jaipur Pink Panthers family is deeply saddened by the untimely passing of our Assistant Manager, Vedanth Devadiga. A cherished member of our family, his passion and dedication will be deeply missed. Our thoughts and prayers are with his loved ones during this difficult time. pic.twitter.com/hZXbtgajt5
— Jaipur Pink Panthers (@JaipurPanthers) October 20, 2025
वहीं, बालाभारती की डेथ पर यू मुंबा ने X पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा,
“इस साल की शुरुआत में युवा मुंबा का प्रतिनिधित्व करने वाले बालाभारती के असामयिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है। इस बेहद कठिन समय में हमारी संवेदना और प्रार्थना उनके परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों के साथ हैं।”
We are deeply saddened by the untimely passing of Balabharathi, who represented Yuva Mumba earlier this year.
Our thoughts and prayers are with his family, friends and teammates during this incredibly difficult time.#UMumba | #आमचीMumba pic.twitter.com/FMyXZkQrMT
— U Mumba (@umumba) October 20, 2025
बड़े भाई से प्रेरित होकर बालभारती ने कबड्डी खेलना किया था शुरू
बालाभारती को होनहार खिलाड़ियों में से एक माना जाता था। उन्होंने यू मुंबा के युवा कार्यक्रम (Yuva Mumba) में खेलकर सभी को प्रभावित किया था। बालाभारती का जन्म 30 अक्टूबर 2005 को पुडुचेरी में हुआ था। उन्होंने कबड्डी खेलने की शुरुआत अपने बड़े भाई जाना से प्रेरित होकर की थी।
हालांकि, जब वो अपने करियर को चमकाने के प्रयास में लगे थे, तभी उनकी आकस्मिक डेथ हो गई। बालाभारती ने अपने करियर में 33 मैच खेले थे और इस दौरान उन्होंने 55 पॉइंट अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की।