बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज भी खेलेगी टीम इंडिया, सीरीज के लिए इन 15 भारतीय खिलाड़ियों का चयन 1

टीम इंडिया (Team India): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम मौजूदा समय में 19 सितम्बर से चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ने के लिए तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.

हालाँकि, इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जानी है. तो वहीं इसके अलावा अब 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है. इस एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में 15 प्लेयर्स को मौका मिल सकता है.

बांग्लादेश के खिलाफ खेली जानी है 3 मैचों की वनडे सीरीज

बता दें कि इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. हालाँकि, हम जिस वनडे सीरीज की बात कर रहे हैं वो इस साल नहीं बल्कि अगले साल यानी 2025 में खेली जानी है.

ये श्रृंखला अगस्त में खेली जानी है और इसके लिए भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा करने वाला है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया में 15 प्लेयर्स को मौका दिया जा सकता है.

रोहित शर्मा हो सकते हैं कप्तान

बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज भी खेलेगी टीम इंडिया, सीरीज के लिए इन 15 भारतीय खिलाड़ियों का चयन 2

अगर इस सीरीज की बात करें तो इसमें रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. दरअसल, ये सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद खेलनी जानी है और ऐसे में ये संदेह है कि रोहित तब तक वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

हालाँकि, कोच गौतम गंभीर ने ये कहा था कि अगर वे अच्छा खेलते रहे तो 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप में भी खेल सकते हैं. ऐसे में अगर ऐसा हुआ तो रोहित इस श्रृंखला में खेलते हुए नजर आने वाले हैं और वही टीम की कप्तानी भी करते हुए नजर आयेंगे.

अगर रोहित आगे खेलने का फैसला करते हैं तो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी इस श्रृंखला में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. आने वाले समय में बहुत कम वनडे खेलने हैं और इसी वजह से ये दोनों इस सीरीज से बिल्कुल भी आराम नहीं लेना चाहेंगे.

इस प्रकार हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. पाकिस्तान के इस ओपनर बल्लेबाज ने रचा इतिहास, फखर जमान की तरह ODI में लगा डाला 209 रन का दोहरा शतक