Team India: टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के साथ टीम इंडिया का साल 2024-25 के क्रिकेटिंग सीजन का ऑस्ट्रेलियाई दौरा समाप्त हो जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को साल 2025 के सीजन में 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.
जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम (Team India) स्क्वॉड का चयन कर सकती है. जिसमें सेलेक्शन कमेटी टी20 क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मौका दे सकती है.
सूर्य, हार्दिक, ऋषभ और बुमराह एक खेलते हुए आएंगे नजर
टीम इंडिया (Team India) के टी20 स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह ने आखिरी बार टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में एक साथ प्लेइंग 11 में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ही खेला था. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेलने के बाद से इन चारों खिलाड़ियों ने कोई टी20 मुकाबला नहीं खेला है. ऐसे में अब यह चारों खिलाड़ी एक साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही खेलते हुए नजर आएंगे.
कुछ खिलाड़ियों को पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलने का मिल सकता है मौका
सेलेक्शन कमेटी ऑस्ट्रेलिया (AUS VS IND) टी20 सीरीज के लिए चुने गए संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है जो टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली बार खेलते हुए नजर आ सकते है. उन खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा, रियान पराग, रिंकू सिंह, मयंक यादव (Mayank Yadav) जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल किया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्थी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव