Team India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच में इस समय टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी.
इसी बीच आपकी जानकारी के लिए बता दे कि साल 2025-26 के क्रिकेटिंग सीजन में भी भारतीय टीम वनडे और टी20 सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. इसी बीच रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में 3 विकेटकीपर्स, 9 ऑलराउंडर्स और 3 गेंदबाजों को मौका देगी.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
साल 2025-26 के क्रिकेटिंग कैलेंडर को देखें तो भारतीय टीम अक्टूबर और नवंबर के महीने में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है. रिपोर्ट्स यह है कि टीम मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड में 3 विकेटकीपर्स, 9 ऑलराउंडर्स और 3 गेंदबाजों को मौका देते हुए नजर आ सकती है.
टीम स्क्वॉड में शामिल होंगे 3 विकेटकीपर्स के विकल्प
सेलेक्शन कमेटी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में 3 विकेटकीपर्स को शामिल कर सकती है. इन 3 विकेटकीपर्स के रूप में संजू सैमसन, केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत को शामिल किया जा सकता है. इन 3 विकेटकीपर्स के ऑप्शन के साथ सेलेक्शन कमेटी वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है.
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड
विकेटकीपर्स : संजू सैमसन, ऋषभ पंत, केएल राहुल
ऑलराउंडर्स: रियान पराग, हार्दिक पांड्या, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा, रसिख सलाम, शिवम दुबे और श्रेयस अय्यर
गेंदबाज़: कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव
डिस्क्लेमर: ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज को लेकर अब तक सेलेक्शन कमेटी ने इसी भी तरह के टीम स्क्वॉड या संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी नहीं की है. ऐसे में हमने ऊपर जिस टीम स्क्वॉड का चयन किया है वो केवल अनुमान पर आधारित है.