KL Rahul Captaincy Record: भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच हुई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। 25 सालों के लंबे इंतजार के बाद साउथ अफ्रीका ने भारत को भारतीय सरजमीं पर किसी टेस्ट सीरीज में मात दी थी। इंडिया के लिए यह काफी शर्मनाक पल था।
लेकिन अब उस टेस्ट हार का बदला इंडियन टीम वनडे में ले सकती है, क्योंकि बतौर कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के आंकड़े काफी शानदार हैं और वही हमें इस सीरीज में लीड करते नजर आने वाले हैं।
KL Rahul करेंगे कप्तानी

मालूम हो कि इस समय भारतीय वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर दोनों इंजर्ड हैं। दोनों इंजरी की वजह से साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके हैं। इस वजह से बीसीसीआई ने कप्तान पद का जिम्मा केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपा है और राहुल हमें पहले भी लीड कर चुके हैं। उनका कप्तानी रिकॉर्ड ठीक-ठाक रहा है। इस वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि इंडिया-साउथ अफ्रीका को हार का स्वाद जरूर चखाएगी।
अब तक 12 मैचों में की है कप्तानी
केएल राहुल (KL Rahul) ने भारतीय वनडे टीम को कुल 12 मैचों में लीड किया है। इस दौरान इंडिया को आठ में जीत और चार में हार का स्वाद चखना पड़ा है। भारतीय क्रिकेट टीम का उनकी अगुआई में विनिंग परसेंटेज 66.66 और लॉजिंग परसेंटेज 33.33 का रहा है। राहुल 10 से अधिक मैचों में कप्तानी करने के बाद भी सबसे बेहतरीन विनिंग परसेंटेज रखने वाले भारत के टॉप कप्तानों में से एक हैं।
वहीं ओवरऑल उन्होंने 16 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टीम को 11 में जीत और 5 में हार मिली है। उनका विनिंग परसेंटेज 68.75 का है, जोकि किसी भी नए कप्तान के लिए काफी अच्छा है।
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia‘s squad for @IDFCFIRSTBank ODI series against South Africa announced.
More details ▶️https://t.co/0ETGclxAdL#INDvSA pic.twitter.com/3cXnesNiQ5
— BCCI (@BCCI) November 23, 2025
कुछ ऐसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े
केएल राहुल (KL Rahul) का रिकॉर्ड बतौर कप्तान तो काफी शानदार रहा है। लेकिन दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों में काफी अंतर है। भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम(India vs South Africa Odi Series) के बीच कुल 94 वनडे मैच हुए हैं, जिसमें से इंडिया ने 40 में जीत दर्ज की है और 51 में उसे हार का स्वाद रखना पड़ा है। इस दौरान तीन मैच बेनतीजा भी रहे हैं।
हालांकि दोनों टीमों के बीच हुए अंतिम पांच वनडे मैचों में भारत ने चार में जीत दर्ज की है। यानी रीसेंट समय में इंडिया-साउथ अफ्रीका से थोड़ा आगे रही है और यही उम्मीद है साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में भी।