Team India will be announced for the Champions Trophy on January 12, these 15 players are going to be approved by the selectors.

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इस साल फरवरी और मार्च के महीने में हाइब्रिड मॉडल में होना है. जिसमें बाकी सभी टीमों के मैच पाकिस्तान में और भारत के मैच दुबई में खेले जायेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी जबकि इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जायेगा. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कुछ देशों के अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है जबकि कुछ देश जल्द ही ऐलान कर सकते है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी को टीम देने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है. इसी दिन भारतीय सेलेक्टर अजित आगरकर की अगुवाई में टीम का ऐलान कर सकते है. तो चलिए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में किन खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा सकता है.

रोहित हो सकते हैं Champions Trophy के कप्तान

12 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का होगा ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों पर चयनकर्ता अगरकर लगाने जा रहे मुहर 1

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल सकते है. हालाँकि मीडिया ख़बरें आयी थी कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हार्दिक पांड्या को टीम की कमान दी जा सकती है लेकिन इतने बड़े टूर्नामेंट से पहले ऐसा बड़ा निर्णय नहीं लिया जायेगा इसलिए रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के कप्तान हो सकते है.

वहीँ शुभमन गिल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के उपकप्तान हो सकते है. उनको भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है जिसकी वजह से उन्हें उपकप्तान बने रहने दिया जा सकता है.

यशस्वी जायसवाल को भी मिल सकता है मौका

वहीँ यशस्वी जायसवाल को भी टीम में मौका दिया जा सकता है. यशस्वी ने जब से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है तब से ही वो लगातार रन बना रहे हैं इसलिए उनको टीम में बतौर बैकअप ओपनर शामिल किया जा सकता है. ताकि अगर किसी भी ओपनर की फॉर्म ख़राब रहती है तो उन्हें मौका दिया जा सकता है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

Disclaimer: ये लेखक की निजी राय है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की 15 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती है, हालाँकि अभी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है.

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले रोहित शर्मा के संन्यास की तारीख आई सामने, इस दिन क्रिकेट को कहेंगे अलविदा