Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया, 15 सदस्यीय दल में 5 ऑलराउंडर को मौका

Team India will be like this for the Test series against West Indies, 5 all-rounders will get a chance in the 15-member squad

Team India Squad For West Indies Test Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अक्टूबर के महीने में दो टेस्ट मैचों की सीरीज होने जा रही है। यह टेस्ट सीरीज इंडिया में होने वाली है और इसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में एक से एक धुरंधरों को मौका दिया जा सकता है।

इस सीरीज में भारत की स्क्वाड में 5 ऑल राउंडर्स को भी मौका मिल सकता है। तो आइए भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के तारीखों और संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं।

अक्टूबर में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी Team India

west indies test team

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को अक्टूबर के महीने में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच 2 से 6 अक्टूबर के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 10 से 14 अक्टूबर के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में होगा।

इस मैच के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान सितंबर महीने में किया जा सकता है और इस सीरीज में टीम को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ही संभाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भाई बिज़नेस संभालते हैं, भतीजा बना क्रिकेटर, जानिए विराट कोहली के परिवार में कौन क्या करता है?

गिल और पंत हो सकते हैं कप्तान

दरअसल, रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद बोर्ड ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत को टीम इंडिया (Team India) का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त कर दिया है। ऐसे में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही सीरीज में वही कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। इस सीरीज में गिल कप्तान और पंत उपकप्तान की भूमिका में दिखाई दे सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में 5 ऑल राउंडर को मौका दिया जा सकता है। बीसीसीआई नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को स्क्वाड में शामिल कर सकती है। इन पांचों ऑल राउंडर्स और दोनों कप्तानों के अलावा भारत के दल में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और कुलदीप यादव दिखाई दे सकते हैं।

मगर अभी जब तक टीम का ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में देखना होगा कि बीसीसीआई इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल करेगी। बताते चलें कि दोनों टीमों के बीच लास्ट टेस्ट सीरीज साल 2023 में वेस्टइंडीज में हुई थी और इस सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की थी। यह सीरीज वेस्टइंडीज में ही हुई थी।

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड (संभावित)

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव।

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: 02-06 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
  • दूसरा टेस्ट: 10-14 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली।

नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान किए जाने की संभावनाएं हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 टूर्नामेंट के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम इंडिया की हुई घोषणा, मुंबई इंडियंस के 7 खिलाड़ियों को मिला मौका

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!