ASIA CUP 2025: पूरा भारत फिलहाल IPL के रंग में रंगा हुआ है। आज आईपीएल का 45वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। हालांकि लीग का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा।
हालांकि लीग के खत्म होने से पहले ही बीसीसीआई आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर एशिया कप 2025 (ASIA CUP 2025) की टीम तलाशने में जुट गई है। सितंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने लगभग-लगभग भारत की 15 सदस्यीय टीम और प्लेइंग इलेवन तय कर ली है। तो आईए जानते हैं एशिया कप 2025 (ASIA CUP 2025) के लिए कैसी हो सकती भारत की प्लेइंग इलेवन-
शुभमन-यशस्वी को मिल सकती है ओपनिंग की जिम्मेदारी
भारतीय टीम के 2 सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को एशिया कप 2025 (ASIA CUP 2025) में ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। दोनो बल्लेबाजों की काबिलियत को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपेंगे। दोनो ही आईपीएल में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं। शुरु में भले ही ऐसा लग रहा था कि जायसवाल फ्लॉप हो रहे हैं लेकिेन अब वह ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं। बता दें जहां जायसवाल ने IPL 2025 में 9 मैच में 356 रन बनाए हैं वहींं गिल ने 8 मैच में 305 रन बनाए हैं।
बता दें भले ही पिछले कुछ सीरीज से अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन टी20 में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाले हुए थे क्योंकि शुभमन-यशस्वी की जोड़ अन्य सीरीज और टूर्नामेंट में व्यस्त थी लेकिन अब दोनो की वापसी हो चुकी है और इस आईपीएल में अभिषेक के एक शतक को छोड़कर उनके बल्ले से रन नहीं आए हैं। हालांकि अभिषेक और संजू दोनो ही स्क्वाड का हिस्सा हो सकते हैं। गिल-जायसवाल के बाद मध्य क्रम को सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और रिंकू सिंह मजबूती प्रदान करते दिखाई दे सकते हैं।
बुमराह-अर्शदीप की जोड़ी उड़ाएंगी गिल्लियां
बता दें इसके बाद गेंदबााजी की जिम्मेदारी मौजूदा समय में टीम के बेस्ट टी20 गेंदबाज अर्शदीप सिंह और विश्व स्तरीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सौंपी जाएगी। दोनो ही गेंदबाजी मैदान पर गिल्लियां उड़ाना बखूबी जानते हैं।
दोनो गेंदबाजो ने अपनी गेंदबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाजों की नाक में दम किया है। बुमराह भी अब पूरी तरह अपनी चोट से उभर चुके हैं जिसके बाद वह आईपीएल में खेलते नजर आ रहे हैं तो बीसीसीआई उन्हें एशिया कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में जगह जरूर देगी। इनके अलावा प्लेइंग में वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा भी मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: BCCI से मिली दगाबाजी के बाद आगे बढ़ गया रोहित शर्मा का दोस्त, मिल गई नई मंजिल, अब पलटकर टीम इंडिया को देखेगा भी नहीं
ASIA CUP 2025 के लिए संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
ASIA CUP 2025 के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Disclaimer: एशिया कप 2025 के लिए अभी तक किसी भी टीम का ऐलान नहीं हुआ है हालांकि जल्द ही BCCI इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 MI vs LSG LIVE SCORE, 45th MATCH: बेहतरीन पारी खेलकर वापस लौटे रियान रिकेल्टन, दिग्वेश राठी ने लिया विकेट