टीम इंडिया (Team India) इस वक्त बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का पलड़ा भारी होता हुआ दिखाई दे रहा है। कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया आसानी के साथ इस सीरीज को अपने नाम करने में सफल हो सकती है। अगर भारतीय टीम इस सीरीज को जीतने में सफल होती है तो फिर ‘WTC Final 2025’ के लिए भारतीय टीम क्वालिफ़ाई करती हुई दिखाई दे सकती है। अगर भारतीय टीम ऐसा कारनामा करते हुए दिखाई देती है तो फिर टीम इंडिया लगातार तीसरी मर्तबा ‘WTC Final’ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
इस समीकरण के साथ Team India कर सकती है WTC Final के लिए क्वालिफ़ाई
टीम इंडिया (Team India) को घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश के खिलाफ 2 तो वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज खेलनी है। जबकि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएगी। इन 10 टेस्ट मैचों में से टीम इंडिया को WTC Final के लिए क्वालिफ़ाई करने के लिए कम से कम 6 मैचों में जीत दर्ज करने की जरूरत है। मौजूदा समय में टीम इंडिया जिस हिसाब से खेल दिखा रही ही उसे देख कर यही लग रहा है कि, टीम इंडिया आसानी के साथ क्वालिफ़ाई कर सकती है।
इस टीम के साथ भिड़ सकती है Team India
कुछ दिनों पहले तक यह समीकरण सभी के सामने आ रहा था कि, WTC Final का मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान खेला जाएगा। लेकिन हालिया समीकरणों के अनुसार, टीम इंडिया का मुकाबला अब दूसरी टीम के साथ आयोजित होता हुआ दिखाई दे रहा है। WTC की पॉइंट्स टेबल को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के दरमियान WTC Final 2025 का मुकाबला खेला जा सकता है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।
पहले भी भिड़ चुकी हैं दोनों ही टीमें
ऐसा नहीं है कि, टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड के दरमियान यह कोई पहला मुकाबला खेला जाएगा, इसके पहले भी ये दोनों ही टीमें एक मर्तबा WTC Final 2021 में आमने-सामनें आ चुकी हैं। इस मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था। अगर न्यूजीलैंड और टीम इंडिया फिर से फाइनल मुकाबले के लिए क्वालिफ़ाई करती हैं तो फिर WTC Final इतिहास में ये दूसरी मर्तबा होगा।