Team India: भारतीय टीम (Team India) का शेड्यूल का फिलहाल काफी व्यस्त है। टीम मौजूदा समय में एशिया कप (Asia Cup) के लिए दुबई में है इसके तुरंत बाद भारतीय टीम (Team India) अगले महीने वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए अभी से ही बीसीसीआई (BCCI) टीम के सेलेक्शन में लगी हुई है। टीम में सेलेक्शन के लिए बोर्ड अभी से ही खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए हैं।
इतना ही नहीं इस सीरीज में कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। अब सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम सामने आ रही है। तो आईए जानते है कब खेला जाना है भारत बनाम वेस्टइंडीज और कैसी होगी इसके लिए भारतीय टीम –
अक्टूबर में खेला जाना है IND vs WI
टीम इंंडिया (Team India) जून में ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर थी। जहां पर शुभमन गिल (Shubman Gill) की सेना ने सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया था। अब टीम इंडिया (Team India) को इस अक्टूबर में वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए इंडीज की टीम भारत के दौरे पर रहेगी।
02 अक्टूबर से इस घरेलू सीरीज में भारत का जीतना काफी अहम है क्योंकि पिछली कई टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम ने जीत का स्वाद नहीं चखा है जिस कारण टीम इस सीरीज को जीतने के लिए अपनी जान लगा देगी।
Shubman Gill हो सकते हैं कप्तान
अक्टूबर में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई भारत (Team India) के जीत की जिम्मेदारी किसी और नहीं बल्कि शुभमन गिल को सौंप सकती है। गिल मौजूदा समय भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ के भारत की कप्तानी की थी जिसमें भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। हालांकि गिल फिलहाल एशिया कप में व्यस्त हैं। जोकि 28 सितंबर को समाप्त होगा। इसके समापन के बाद ही वह घरेलू सीरीज में हिस्सा ले सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बीसीसीआई (BCCI) शुभमन गिल की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों को खेलने का मौका दे सकती है। जिनमें यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नितिश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप और कुलदीप यादव शामिल हैं।
IND vs WI टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
- पहला टेस्ट- 02-06 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम 9:30 AM
- दूसार टेस्ट- 10-14 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम, 9:30 AM
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नितिश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, कुलदीप यादव।
Disclaimer: वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज के लिए अभी तक आधिकारिक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। यह लेखक द्वारा बनाई गई संभावित टीम है।
IND vs WI टेस्ट सीरीज का आरंभ कब से होगा?
मौजूदा समय में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान कौन हैं?
यह भी पढ़ें: संजू या गिल किस खिलाड़ी को करनी चाहिए एशिया कप में ओपनिंग? रवि शास्त्री ने इस बल्लेबाज का लिया नाम