Team India will change completely after Champions Trophy, these 3 talented players will replace Rohit-Kohli and Jaddu

Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा और यह मैच न सिर्फ इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा बल्कि कई भारतीय खिलाड़ियों के करियर का भी लास्ट मैच होगा। इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया (Team India) पूरी तरह से बदल जाएगी। चूंकि इसके बाद इंडियन टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी टीम से बाहर हो सकते हैं।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद जो खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड से सबसे पहले बाहर हो सकते हैं उनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जड़ेजा का नाम शामिल है। तो आइए जानते हैं कि आखिर इन तीनों के बाद टीम इंडिया में किसकी एंट्री हो सकती है।

Team India से जा सकते हैं रोहित-विराट और जड्डू

team india

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की उम्र इस समय 37 साल है। वहीं कोहली और जड़ेजा 36 साल के हैं। कुछ समय बाद तीनों खिलाड़ी की उम्र और अधिक हो जाएगी। ऐसे में दोनों का साल 2027 वर्ल्ड कप तक खेलते दिखाई दे पाना काफी मुश्किल है। इस वजह से बीसीसीआई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद तीनों को भारत की वनडे टीम से ड्राप कर सकती है।

इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री

रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जड़ेजा के टीम इंडिया (Team India) से बाहर जाने के बाद जिन खिलाड़ियों की स्क्वॉड में एंट्री हो सकती है उनमें यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और तनुष कोटियान का नाम शामिल है। मालूम हो कि यशस्वी एक सलामी बल्लेबाज हैं और उन्होंने भारत के लिए टेस्ट और टी20 में ठीक किया है ऐसे में वह रोहित के जगह आसानी से फिट हो सकते हैं।

वहीं रियान टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं, जिस वजह से वह कोहली की जगह ले सकते हैं। इसके अलावा तनुष एक स्पिनर हैं और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिस वजह से उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह आधिकारिक तौर पर कह पाना मुश्किल है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।

नॉन ट्रैवलिंग रिज़र्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।

यह भी पढ़ें: KKR टीम के कप्तान और उपकप्तान की तस्वीर भी आई सामने, फ्लॉप और अन्सोल्ड खिलाड़ी को सौप दी शाहरुख खान ने जिम्मेदारी