Team India: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के मैदान पर खेली जाएगी. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में टीम इंडिया का ऐलान किया है.
वहीं दूसरी तरफ अब इंग्लैंड दौरे (England Tour) से पहले एक और भारतीय टीम का ऐलान हुआ है. जिसके लिए बोर्ड ने 17 सदस्यीय दल का चयन किया है. जिनका पहला मुकाबला अफ्रीका से खेला जाएगा.
अफ्रीकन लायंस के साथ है इंडिया वारियर्स का पहला मुकाबला
इंटरकांटिनेंटल लेजेंड्स चैंपियनशिप (ILC 2025) की शुरुआत 27 मई से हो रही है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ही इंडिया वारियर्स और अफ्रीकन लायंस के बीच में ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम में खेला जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस टूर्नामेंट में 6 अलग- अलग कांटिनेंट से 6 टीमें हिस्सा ले रही है. इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 18 मुकाबले खेले जाएंगे.
शिखर धवन करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद अब शिखर धवन रिटायर्ड प्लेयर्स के लिए होने वाली टी20 लीग में खेलते हुए नजर आते है. इस कड़ी में अब शिखर धवन इंटरकांटिनेंटल लेजेंड्स चैंपियनशिप में इंडिया वारियर्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
Gabbar is back in action! 🔥 Shikhar Dhawan returns to ILC—brace yourselves for some fearless strokes! 🏏⚡#ShikharDhawan #GabbarReturns #SonySports #CricketAction #WatchLive #T20Cricket #ilc2025 #cricket pic.twitter.com/JncYLWqzzt
— Intercontinental Legends Championship (@ilct20) February 25, 2025
इंटरकांटिनेंटल लेजेंड्स चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया का दल
शिखर धवन, प्रियांक पांचाल, पवन नेगी, इकबाल अब्दुल्ला, अरुण चपराना, मौसीफ खान, केदार देवधर, के.के. उपाध्याय, सुमित सिंह, मोनू सिंह, नथु सिंह, आकाश यादव, रंजीत माली, मुजफ्फरुदीन खालिद, तजिंदर सिंह, शावेज़ खान और मनन शर्मा