Team India will clash with the dreaded West Indies team in 5 T20 matches, these 15 Indian players will participate, Surya-Hardik will be the captain-vice captain

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से अपनी आखिरी टी20 सीरीज साल 2023 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेली थी। उस दौरान टीम इंडिया (Team India) को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब भारतीय टीम उस हार का बदला ले सकती है। चूंकि इंडियन टीम को एक बार फिर वेस्टइंडीज टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसमें सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं।

वहीं हार्दिक पांड्या को एक बार फिर उपकप्तान बनाया जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगली टी20 सीरीज कब खेली जाएगी और टीम इंडिया (Team India) की ओर से किन 15 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

वेस्टइंडीज से 5 टी20 मैच खेली Team India

Team India

बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ अपनी अगली टी20 सीरीज साल 2026 में खेलनी है। साल 2026 में वेस्टइंडीज टीम भारत दौरे पर आने वाली है, जहां वह टीम इंडिया (Team India) के साथ 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज सितम्बर-अक्टूबर के बीच खेली जाएगी और इसको लेकर आई खबर के अनुसार इसमें टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या कर उठा सकते हैं।

सूर्या और हार्दिक को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

दरअसल, बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या को टी20 की के कप्तान और उपकप्तान दोनों पद से हटा दिया है और उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं। यही नहीं बल्कि उपकप्तान का पद शुभमन गिल को दिया गया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि मैनेजमेन्ट एक बार फिर हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाने वाली है। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ नहीं कहा जा सकता।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और यश दयाल।

यह भी पढ़ें: दूसरे टी20 की हार के साथ ही खत्म हुआ इस भारतीय खिलाड़ी का छोटा सा करियर, अब कभी नहीं नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी