Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शरूआत 19 फरवरी से होने वाली है. 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगी. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के मैदान पर खेला जाएगा.

दुबई के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच गौतम गंभीर ने पाकिस्तान की टीम स्क्वॉड में मौजूद एक ऐसी कमी ढूंढ ली है. जिसके बाद टीम इंडिया दुबई के मैदान पर होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) को आसानी से मात दे देगी.

23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया खेलेगी मुकाबला

Team India

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के संस्करण में टीम इंडिया (Team India) ग्रुप स्टेज में अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के बीच में खेला जाएगा. पाकिस्तान के बीच में होने वाले ग्रुप स्टेज मुकाबले में टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलेगी. यह पहला मौका जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण में खेलते हुए नजर आएगी.

रोहित- गंभीर पाकिस्तान की इस कमी पर करेंगे वार

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान के स्क्वॉड को देखें तो उसमें PCB ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड में स्पिनर के तौर पर केवल एक स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmad) को मौका दिया है. ऐसे में टीम इंडिया मिडिल ओवर्स में पाकिस्तान के गेंदबाजों पर प्रेशर डालकर अपने पारी के निर्धारित 50 ओवर में बड़ा टोटल खड़ा करना चाहेगी.

वहीं जब टीम इंडिया मुकाबले में बड़ा स्कोर खड़ा कर लेगी तो उसके बाद पाकिस्तान के लिए 300 से अधिक का कोई भी स्कोर चेस करना आसान नहीं होगा और इस तरह टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लीडरशीप में जीत अर्जित करना चाहेगी.

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्थी, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़े: इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए नई 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, चक्रवर्ती समेत 3 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका