टीम इंडिया (Team India): न्यूज़ीलैंड की टीम अगले साल भारत का दौरा करेगी. इस दौरे में न्यूज़ीलैंड की टीम को भारत के खिलाफ वाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच खील जायेंगे. ये सीरीज जनवरी के महीने में खेली जाएगी.
हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. इस सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.
श्रेयस बन सकते हैं Team India के कप्तान
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी श्रेयस अय्यर को दी जा सकती है. श्रेयस से जब से बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीना है तब से ही वो लगातार अपनी कप्तानी में सभी ख़िताब जीत रहे है. उन्होंने पिछले साल आईपीएल, रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में जीत दर्ज की थी.
रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया को एक कप्तान की जरुरत है इसलिए श्रेयस को कप्तान बनाया जा सकता है. श्रेयस ने न सिर्फ कप्तानी अच्छी की है बल्कि बल्ले से भी ढेरों रन बनाये है जिसकी वजह से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत का कप्तान बनाया जा सकता है.
ऋतुराज को मिल सकता हैं मौका
वहीँ इस सीरीज के लिए टीम में विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है. विराट कोहली की फॉर्म को देखते हुए उन्हें आराम दिया जा सकता है. वहीँ विराट की जगह पर ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है. गायकवाड़ ने घरेलु क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसको देखते हुए उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है. ऋतुराज ने इस विजय हज़ारे ट्रॉफी में 45.50 की औसत से 182 रन बनाये है.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुन्दर, रियान पराग, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड वनडे सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.