बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series): टीम इंडिया का इस साल का सबसे बड़ा टेस्ट शुरू होने में अब कुछ ही समय बाकी है. टीम इंडिया इस साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है जहाँ उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलनी है.
इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बदलाव किया गया है और इस बार 4 की जगह 5 मैच खेले जायेंगे. टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद नया कोच मिल सकता है. जय शाह ये ख़ास जिम्मेदारी अपने बेस्ट फ्रेंड को ये जिम्मेदारी दे सकते है.
गौतम गंभीर को हेड कोच से हटाया जा सकता है
आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घर में मिली करारी हार के बाद बीसीसीआई ने सीनियर खिलाड़ियों को अल्टीमेटम जारी कर दिया था कि अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नतीजे टीम के हक़ में नहीं आते है तो उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है.
जबकि न्यूज़ीलैंड सीरीज के बाद हुई मीटिंग में ये ख़बरें आयी थी कि टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद सिर्फ एक फॉर्मेट की कोचिंग दी जा सकती है. मीडिया ख़बरों की मानें, तो अगर गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया जीत नहीं दर्ज करती है तो उन्हें टेस्ट फॉर्मेट की कोचिंग से हटाया जा सकता है.
Border Gavaskar Series के बाद वीवीएस लक्ष्मण बन सकते हैं कोच
गौतम गंभीर को टेस्ट फॉर्मेट से हटाकर वाइट बॉल की ही कोचिंग दी जा सकती है. जबकि टेस्ट में उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाया जा सकता है. आपको बता दें, कि लक्ष्मण पहले भी टीम इंडिया की कोचिंग कर चुके है. लक्ष्मण को हाल ही में गौतम गंभीर की अनुपस्थिति में उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे में भेजा गया था. लक्ष्मण की कोचिंग में टीम इंडिया ने 4 मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से जीती थी.
आपको बता दें, कि टीम इंडिया पिछले लगभग एक दशक से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अजेय चल रही है. उन्होंने पिछले 4 बॉर्डर गावस्कर सीरीज अपनी नाम की है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज भी जीती थी. टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम है क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट भी इसी सीरीज से तय होना है. टीम इंडिया को फ़िलहाल में पहुँचाने के लिए 4 मैच जीतने है.