Champions Trophy: सेलेक्शन कमेटी ने 19 जनवरी को अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और रोहित शर्मा की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान किया है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के कैलेंडर को देखें तो भारतीय टीम को उसके बाद इंग्लैंड दौरे पर जाना है.
इंग्लैंड (England) दौरे पर भारतीय टीम को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए रिपोर्ट्स यह है कि बोर्ड एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में ही 15 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुने गए रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हाल के समय में जिस तरह के फॉर्म में थे. ऐसे में रोहित शर्मा की खुद टीम इंडिया के टीम स्क्वॉड में जगह को लेकर सवाल थे लेकिन बोर्ड ने बतौर कप्तान एक बार फिर कप्तान रोहित पर ही भरोसा जताया है. जिसके बाद अब कप्तान रोहित शर्मा पहली बार टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
Rohit (c), Gill (vc), Kohli, Iyer, Rahul, Hardik, Axar Patel, Washington, Kuldeep, Bumrah, Shami, Arshdeep, Jaiswal, Pant, Jadeja
Harshit in for Bumrah till the time he’s fully fit for England ODIs pic.twitter.com/Jn6cRtXVRy
— Vimal कुमार (@Vimalwa) January 18, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद 20 जून से शुरू होगा इंग्लैंड दौरा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद भारतीय खिलाड़ी अगले 2 महीने आईपीएल (IPL) क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे. आईपीएल के समाप्त होने के साथ भारतीय खिलाड़ी 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी के हेड अजीत अगरकर, हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मिलकर 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन करेंगे.
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 संभावित स्क्वॉड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नितीश रेड्डी, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह