Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूज़ीलैंड टीम के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है और इस टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद वह अपनी अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ खेलेगी, जोकि ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी।
इस टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने हाल ही में टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया था और इसी कड़ी में अब ऑस्ट्रेलिया के साथ होने जा रही 3 वनडे व 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और ऑस्ट्रेलिया के साथ होने जा रही सीरीज में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलेगी Team India
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ अगली सीरीज साल 2025 में खेलनी है। साल 2025 अक्टूबर-नवंबर में इंडियन टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे व 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) संभाल सकते हैं, जोकि टीम के परमानेंट कप्तान बन सकते हैं।
शुभमन गिल बन सकते हैं परमानेंट कप्तान
मालूम हो कि अभी तक शुभमन गिल के परमानेंट कप्तान बनने को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन हाल ही में वह टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते दिखाई दिए थे और उन्हें कई बार उपकप्तान पद की भी जिम्मेदारी दी जा चुकी है। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के बाद टीम को लीड करने की जिम्मेदारी वही संभाल सकते हैं।
यही नहीं बल्कि खबरों की मानें तो तब तक टीम इंडिया में केकेआर के 5 खिलाड़ियों परमानेंट हो सकते हैं, जिनमें हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर और रमनदीप सिंह शामिल हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल।