Champions Trophy
Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा आयोजित किया जाएगा। पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं और हर एक तैयारी का जायजा खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ले रहे हैं। एक लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा किसी बड़े इवेंट को आयोजित किया जाएगा, इसी वजह से सोशल मीडिया पर आए दिन खबरें वायरल होती रहती हैं।

चैंपियन ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया को लेकर भी कई तरह की खबरें वायरल होती हैं। कुछ लोग कहते हैं कि, भारतीय टीम पाकिस्तान में खेलने नहीं जाएगी तो वहीं कुछ लोग कहते हैं कि भारतीय टीम हर एक परिस्थिति में पाकिस्तान का दौरा करेगी। अभी हाल ही में बोर्ड प्रेसिडेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की भागीदारी को लेकर एक बड़ी जानकारी दी गई है।

Champions Trophy को लेकर पाकिस्तान ने की बयानबाजी

बोर्ड प्रेसिडेंट ने किया कंफर्म, चैंपियंस ट्रॉफी खेलने इन 15 खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया 1

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी को आयोजित किया जा रहा है और सभी को मालूम है कि भारत और पाकिस्तान के दरमियान राजनीतिक संबंध सही नहीं है। इसी वजह से दोनों ही देशों के दरमियान किसी भी प्रकार की द्विपक्षीय श्रृंखला का आयोजन भी नहीं किया जाता है। लेकिन हाल ही में एक मीडिया चैनल से बात करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारतीय टीम के लेकर बड़ी बयान बाजी कर दी है।

भारतीय टीम करेगी पाकिस्तान का दौरा!

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में भाग लेने के लिए पाकिस्तान के दौरे पर आएगी। अब मोहसिन नकवी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें वायरल हो रही है।

हालांकि अभी भी कुछ लोगों का मानना है कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड को भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और ऐसे में भारतीय टीम किसी भी कीमत पर पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएगी।

Champions Trophy के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मयंक यादव और मोहम्मद सिराज। 

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,4,4,4,4….. सहवाग से 2 कदम आगे निकला उनका बेटा आर्यवीर, पंत की कप्तानी में 428 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से कूटे रन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...