Team India

Team India: भारतीय टीम को अगले साल टी20 और वनडे सीरीज खेलना है। भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद इंग्लैंड से सीरीज खेलना है। इस सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने वाला है। 22 से 03 फरवरी तक टीम को टी20 और 06 से 12 फरवरी तक टीम को वनडे सीरीज खेलना है। जिसके लिए आज हम आपको भारत की संभावित टीम बताने जा रहे हैं।

रोहित-कोहली को मिल सकता है रेस्ट

Rohit-Virat

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलना है। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों सीनियर प्लेयर को इंग्लैंड वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है। दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ सीरीज से लगातार खेल रहे हैं। टीम को फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है, जिसके लिए दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।

गिल-सूर्या को मिलेगी कप्तानी की जिम्मेदारी

कप्तान रोहित शर्मा को अगर इस सीरीज के लिए आराम दिया जाता है तो उनकी जगह टीम में शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है। गिल को वैसे भी भविष्य का कप्तान देखा जा रहा है, जिसके लिए उन्हें अभी से ही लीडरशिप टीम में शामिल किया जा रहा है। उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान कप्तान बनाया गया था।

बता दें मौजूदा समय में सूर्याकुमार यादव टी20 टीम के कप्तान हैं। सूर्या की कप्तानी को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्या को ही कप्तान बनाया जा सकता है। सूर्या की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। सूर्या ने 17 मैचों में इंडिया की मेजबानी की है  जिसमें उन्होंने 13 मैचों में जीत दर्ज की है और 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

संभावित ODI Team India

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

संभावित टी20 Team India

सूर्या कुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, विजय कुमार वैश्य, आवेश खान।

यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद रोहित-विराट और जडेजा टुटा ये बड़ा सपना! अब कभी नहीं कर सकेंगे खुद को माफ